Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. PAK-AFG Conflict: पाकिस्तान ने कंधार में रिहायशी इलाकों को बनाया निशाना, किए ड्रोन अटैक

PAK-AFG Conflict: पाकिस्तान ने कंधार में रिहायशी इलाकों को बनाया निशाना, किए ड्रोन अटैक

अफगानिस्तान की जवाबी कार्रवाई के बाद अब पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कंधार में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है। पाकिस्तान की ओर से कंधार के रिहायशी इलाकों में ड्रोन से हमला किया गया है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Oct 12, 2025 04:08 pm IST, Updated : Oct 12, 2025 04:13 pm IST
कंधार के रिहायशी इलाकों में किया ड्रोन अटैक।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT कंधार के रिहायशी इलाकों में किया ड्रोन अटैक।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में पाकिस्तानी अटैक के जवाब में अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी सीमा पर हमला कर दिया था। इस हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। इस घटना के बाद अब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के इस हमले को अकारण बताकर जवाबी कार्रवाई की है। पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में अफगानिस्तान के कंधार सहित कई इलाकों में हमला किया है। इसमें ड्रोन हमला भी शामिल है।

रिहायशी इलाकों में किया हमला

दरअसल, अफगानिस्तान के हमले के बाद पाकिस्तान की सेना बौखला गई है। अब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में आम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान ने कंधार के रिहायशी इलाकों में एयर स्ट्राइक की है। कंधार में पाकिस्तान ने एक के बाद एक, दो ड्रोन अटैक किए हैं, जिसमें आम नागरिकों को टारगेट किया गया है।   

पाकिस्तान के 58 सैनिक ढेर

बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी सेना पर हमला किया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हमले में 58 पाकिस्तानी जवानों की मौत हो गई है और 30 से अधिक घायल हो गए। इसके अलावा अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की 25 चौकियों पर कब्जा कर लिया है। हेलमंद सूचना एवं संस्कृति निदेशक राशिद हेलमंदी ने अफगानिस्तानी मीडिया टोलो न्यूज को बताया कि अफगान सुरक्षा बलों ने कल रात हेलमंद के बहरामचा के शाकिज, बीबी जानी और सालेहान इलाकों में तीन घंटे तक अभियान चलाया। इस दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा बलों से पांच कलाश्निकोव, एक राइफल, एक नाइट विजन स्कोप और एक शव बरामद किया। 

एक-दूसरे पर कर रहे हमले

एक बयान में तालिबान सरकार के रक्षा मंत्री ने कहा कि उसके सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। मंत्रालय ने कहा, ‘‘अगर विरोधी पक्ष फिर से अफगानिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करता है तो हमारे सशस्त्र बल देश की सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उसका माकूल जवाब देंगे।’’ अफगान बलों ने खैबर पख्तूनख्वा में अंगूर अड्डा, बाजौर, कुर्रम, दीर और चित्राल एवं बलूचिस्तान में बारामचा स्थित पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया। अफगानिस्तान के हमलों के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने सीमा चौकियों पर तालिबान के हमलों को अकारण बताया। नकवी ने कहा, ‘‘अफगान बलों ने नागरिक आबादी को निशाना बनाकर गोलीबारी की जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों का घोर उल्लंघन है। पाकिस्तान के जांबाज सुरक्षा बलों ने त्वरित और असरदार जवाब दिया है और किसी भी उकसावे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’ 

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान पर कहर बनकर टूट रहा अफगानिस्तान, हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिक ढेर, 25 चौकियों पर किया कब्जा

मेक्सिको में भारी बारिश ने मचाई तबाही, बाढ़ और भूस्खलन से 41 लोगों की मौत

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement