
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान दिया है। आसिफ ने कहा है कि कश्मीर, सिंधु जल संधि और आतंकवाद प्रमुख मुद्दे हैं जिनपर भविष्य में पड़ोसी देश से होने वाली किसी भी वार्ता में चर्चा की जा सकती है। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद आसिफ ने इस तरह का बयान दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी निश्चितता के साथ कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पाकिस्तान भारत के साथ सीजफायर पर सहमत है लेकिन नई दिल्ली ने इसे एक सहमति बताया है।
आसिफ ने इन मुद्दों का किया जिक्र
आसिफ ने कहा कि भारत के साथ संभावित वार्ता में सिंधु जल संधि, आतंकवाद और कश्मीर संबंधी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। एक टेलीविजन चैनल ने आसिफ के हवाले से कहा, ‘‘ये तीन प्रमुख मुद्दे हैं जिन पर चर्चा हो सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि सीजफायर से शांति का मार्ग प्रशस्त होता है तो यह स्वागत योग्य बात होगी।’’ नई दिल्ली के साथ लंबित मुद्दों के समाधान के संबंध में सवाल पूछे जाने पर आसिफ ने इस तरह का बयान दिया है।
आसिफ ने और क्या कहा?
आसिफ ने कहा, ‘‘समय बीतने के साथ शांति के अवसर पैदा हो सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि समानता पर आधारित शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व दक्षिण एशिया की प्रगति की कुंजी है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। भारत की ओर से पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
'सीजफायर ने पाकिस्तान की जान बचाई, ऑपरेशन सिंदूर से दिखी भारत की ताकत', जानें किसने कही ये बात
ईरान ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर कह दी बड़ी बात, अमेरिका को दिया साफ संदेश