Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चावल पर बयान देकर फंस गए जापान के कृषि मंत्री, देना पड़ा इस्तीफा

चावल पर बयान देकर फंस गए जापान के कृषि मंत्री, देना पड़ा इस्तीफा

जापान के कृषि मंत्री तकु एतो ने चावल पर विवादित बयान देने के बाद इस्तीफा दे दिया है। उनके बयान से जनता में गुस्सा था क्योंकि देश में चावल की कमी और बढ़ती कीमतों से लोग पहले ही परेशान हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : May 21, 2025 7:12 IST, Updated : May 21, 2025 7:27 IST
Taku Eto rice statement, rice shortage Japan, Japan rice prices
Image Source : AP जापान के कृषि मंत्री तकु एतो।

टोक्यो: जापान के कृषि मंत्री तकु एतो ने चावल को लेकर दिए गए एक विवादित बयान के कारण बुधवार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। एतो ने हाल ही में कहा था कि उन्हें कभी चावल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि उनके समर्थक उन्हें चावल गिफ्ट में देते रहते हैं। यह बयान ऐसे समय में आया जब जापान में चावल की कमी और कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने आम जनता को परेशान कर रखा है। एतो के इस बयान को लेकर जनता में जनता में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा था, जिसके बाद उन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया।

एतो ने कहा- अपना चावल खुद खरीदता हूं

एतो ने बुधवार को प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा को अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया। एतो ने प्रधानमंत्री कार्यालय में इस्तीफा सौंपने के बाद पत्रकारों से कहा, 'जब उपभोक्ता चावल की बढ़ती कीमतों से जूझ रहे हैं, तब मैंने बेहद अनुचित टिप्पणी की। मुझे लगा कि सरकार को चावल की कीमतों की चुनौतियों से निपटने की जरूरत है, ऐसे में मेरे लिए प्रमुख के रूप में बने रहना उचित नहीं है।' एतो ने लोगों से माफी मांगी और अपना बयान वापस ले लिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद चावल खरीदते हैं और उपहार में मिले चावल पर निर्भर नहीं हैं।

सरकार के लिए झटका है एतो का इस्तीफा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एतो के उत्तराधिकारी लोकप्रिय पूर्व पर्यावरण मंत्री शिंजिरो कोइजूमी होंगे। यह घटना इशिबा की अल्पमत सरकार के लिए एक और झटका साबित हो सकती है, जो पहले ही जन समर्थन खो रही है। विपक्षी दलों ने धमकी दी थी कि यदि एतो बुधवार दोपहर तक स्वेच्छा से इस्तीफा नहीं देते, तो उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा। बता दें कि चावल जापान की संस्कृति, अर्थव्यवस्था और खानपान का अभिन्न हिस्सा है। यह न केवल जापानियों का मुख्य भोजन है, बल्कि उनकी परंपराओं और धार्मिक अनुष्ठानों में भी इसका विशेष स्थान है।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार है चावल

जापान में चावल को समृद्धि और उर्वरता का प्रतीक माना जाता है, और इसे शिंतो धर्म में देवताओं को चढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। जापानी भोजन जैसे सुशी, ओनिगिरी और मोची में चावल की अहम भूमिका होती है। चावल की खेती जापान में सदियों से की जाती रही है और यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार है। ऐसे में चावल की कमी और महंगाई जनता के लिए संवेदनशील मुद्दा है। पिछले कुछ महीनों में जापान में चावल की बढ़ती कीमतों ने जनता की कमर तोड़ रखी है, और उन्हें दूसरे विकल्पों की तरफ देखना पड़ रहा है। (AP)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement