Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. AI Summit in France PM Modi Live: पीएम मोदी ने फ्रांसीसी निवेशकों से कहा-"भारत आने का यही समय है"
Live now

AI Summit in France PM Modi Live: पीएम मोदी ने फ्रांसीसी निवेशकों से कहा-"भारत आने का यही समय है"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में एआई शिखर सम्मेलन के दौरान निवेशकों को संबोधित करते हुए उन्हें भारत आने को प्रोत्साहित किया। पीएम मोदी ने फ्रांसीसी निवेशकों से कहा कि भारत आने का यही सही समय है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 12, 2025 11:13 IST, Updated : Feb 12, 2025 19:25 IST
फ्रांस में पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए।
Image Source : AP फ्रांस में पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए।

पेरिसः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में एआई शिखर सम्मेलन से इतर फ्रांसीसी निवेशकों को आकर्षित करते हुए एक संबोधन में कहा कि भारत आने का यही समय श्रेष्ठ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस की कंपनियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनकर असीमित अवसरों पर विचार करें। प्रधानमंत्री ने फ्रांसीसी कंपनियों से कहा कि भारत में निवेश करने का यह ‘‘सही समय’’ है। पेरिस में 14वें ‘भारत-फ्रांस सीईओ फोरम’ में मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल हुए। अपने संबोधन में मोदी ने भारत-फ्रांस के बीच बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार व आर्थिक सहयोग और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को इससे मिले प्रोत्साहन का उल्लेख किया।

Latest World News

Live updates :AI Summit in France PM Modi Live:

Auto Refresh
Refresh
  • 7:25 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    पीएम मोदी ने मैक्रों के साथ किया फ्रांस के इंटरनेशनल थर्मो न्यूक्लियर प्लांट का दौरा

    पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कैडराचे में इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर (आईटीईआर) गए। जो भविष्य के लिए टिकाऊ और असीमित स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इस परियोजना पर काम करने वाली टीम की सराहना की। 

  • 6:47 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    पीएम मोदी के अमेरिका रवाना होने से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति ने दी पीएम मोदी को विदाई

  • 6:44 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    भारत-फ्रांस के समुद्री संबंध होंगे और मजबूत, पीएम मोदी ने पेरिस के कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

    पीएम मोदी ने शिपिंग और लॉजिस्टिक्स में ग्लोबल लीडर कहे जाने वाले सीएमए-सीजीएम के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि समुद्री संबंधों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और मैंने सीएमए-सीजीएम के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। भारत के समुद्री और व्यापार नेटवर्क का विस्तार उद्योग जगत के नेताओं के साथ सहयोग कनेक्टिविटी, आपूर्ति श्रृंखला और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हम बेहतर समुद्री भविष्य के लिए अपने साझा दृष्टिकोण को मजबूत करते हुए लॉजिस्टिक्स, स्थिरता और वैश्विक व्यापार में भारत-फ्रांस सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

     

  • 6:36 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    पीएम मोदी फ्रांस से अमेरिका के लिए हुए रवाना

    पीएम मोदी फ्रांस से अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। वह 12 से 13 फरवरी तक अमेरिका में रहेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वह द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। 

  • 6:32 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    राष्ट्रपति मैक्रों का ट्वीट, 1 लाख से अधिक भारतीयों ने फ्रांस के लिए लड़ी थी जंग

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि 1914 में 100,000 से अधिक भारतीयों ने फ्रांस के लिए लड़ाई लड़ी थी। इनमें से दस हजार सैनिक कभी वापस नहीं लौटे। उन्होंने खाइयों की मिट्टी में जंग लड़ने से पहले मार्से की धरती पर कदम रखा। जबकि वह इस बात से अनजान कि वे अपनी मौत की ओर बढ़ रहे थे। उनका बलिदान फ्रांस और भारत को हमेशा के लिए एक सूत्र में बांधता है।

  • 4:37 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    मार्से में वाणिज्य दूतावास के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने किया खास ट्वीट

    प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के मार्से में भारत के नए वाणिज्य दूतावास के उद्घाटन के बाद खास पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "मार्से के नए वाणिज्य दूतावास को लेकर भारतीय समुदाय बहुत उत्साहित है। कार्यक्रम के दौरान गर्मजोशी से किए गए स्वागत की कुछ झलकियां यहां देख सकते हैं..."

  • 4:14 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    मार्से में खुला भारत का नया वाणिज्य दूतावास, पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने किया उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को संयुक्त रूप से मार्से शहर में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। इससे भारतीयों की सहूलियतें बढ़ेंगी और उनकी मुश्किलें आसान होंगी। बता दें कि गत 10 फरवी प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण पर फिलहाल फ्रांस के दौरे पर हैं। दोनों नेताओं ने बटन दबाकर संयुक्त रूप से मारसेई शहर में नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। इस मौके पर मौजूद भीड़ ने पूरे उत्साह के साथ खुशी जताई।

  • 2:53 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    मार्से में पीएम मोदी और मैक्रों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांस के मार्से में मजारगुएस युद्ध कब्रिस्तान में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। 

  • 2:17 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    मार्से में उद्घाटन से पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर बज रहा ढोल

    मार्से में उद्घाटन से पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर ढोल बजाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन संयुक्त रूप से करेंगे। 

  • 1:00 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    एआई शिखर सम्मेलन ने लांच किया "डिजिटल मंच", जानें वजह

    पेरिस में चल रहे एआई शिखर सम्मेलन ने डिजिटल विभाजन को संबोधित करने के लिए एक मंच लॉन्च किया गया है। जिस पर डिजिटल विभाजन, ऊर्जा, नौकरी बाजार, शासन पर प्रभाव की चर्चा की गई।

     

  • 11:34 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    भारत और फ्रांस सिर्फ लोकतांत्रिक मूल्यों से ही नहीं जुड़े, हमारी दोस्ती की बुनियाद गहरा विश्वास हैः पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस सिर्फ लोकतांत्रिक मूल्यों से ही नहीं जुड़े, हमारी दोस्ती की बुनियाद गहरा विश्वास, नवाचार और जन कल्याण की भावना पर आधारित है।  हमारी साझेदारी सिर्फ दो देशों तक सीमित नहीं है। हम वैश्विक समस्याओं और चुनौतियों का समाधान करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। मेरी पिछली यात्रा के दौरान हमने अपनी साझेदारी के लिए ‘2047 रोडमैप’ रूपरेखा तैयार की थी। इसके बाद हम हर क्षेत्र में व्यापक तरीके से सहयोग कर रहे हैं।’’ उन्होंने एयरोस्पेस, बंदरगाह, रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स, डेयरी, रसायन और उपभोक्ता वस्तुओं जैसे क्षेत्रों की ओर इशारा किया, जहां भारत-फ्रांस सहयोग पहले से ही जारी है।

  • 11:29 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    फ्रांस की तकनीक और भारत की प्रतिभा कर सकती है कमालः पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांसीसी उद्योग जगत को भारत की विकास यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा, ‘‘जब फ्रांस की कुशलता और भारत का सहयोग एक साथ मिलेंगे, जब भारत की गति और फ्रांस की सटीकता एक साथ आएगी, जब फ्रांस की तकनीक और भारत की प्रतिभा एक साथ आएगी। तब न केवल व्यापार परिदृश्य बदलेगा बल्कि वैश्विक परिवर्तन होगा।’

     

  • 11:26 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    14वें ‘भारत-फ्रांस सीईओ फोरम’ में पीएम मोदी ने सुनाई नए भारत की गाथा, दुनिया हैरान

    पेरिस में 14वें ‘भारत-फ्रांस सीईओ फोरम’ में पीएम मोदी ने नए भारत की गाथा सुनाई तो दुनिया हैरान रह गई। नए भारत की ताकत से अवगत कराते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने देश में 120 नए हवाई अड्डे खोलने जा रहे हैं। इससे आप भारत में नई संभावनाओं की कल्पना कर सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी के साथ के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल हुए। अपने संबोधन में मोदी ने भारत-फ्रांस के बीच बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार व आर्थिक सहयोग और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को इससे मिले प्रोत्साहन का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत स्थिर राजनीति और पूर्वानुमानित नीतिगत तंत्र के आधार पर एक पसंदीदा वैश्विक निवेश गंतव्य है।

     

  • 11:19 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    फ्रांस के मार्से शहर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, वी डी सावरकर को सराहा

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिणी फ्रांस के मार्से पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी वी डी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने इसी बंदरगाह शहर में ‘‘भाग निकलने का साहसिक प्रयास’’ किया था। पीएम मोदी ने मंगलवार रात (स्थानीय समयानुसार) वहां पहुंचने के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मार्से पहुंचा हूं। भारत के स्वतंत्रता के संघर्ष में यह शहर विशेष महत्व रखता है। यहीं पर महान वीर सावरकर ने भाग निकलने का साहसिक प्रयास किया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं मार्सिले के लोगों और उस समय के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मांग की थी कि उन्हें ब्रिटिश हिरासत में नहीं सौंपा जाए। वीर सावरकर की बहादुरी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

  • 11:17 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस में सुंदर पिचाई से की मुलाकात

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने पेरिस में एआई एक्शन समिट के दौरान मुलाकात की और दोनों ने कृत्रिम मेधा (एआई) से भारत में उत्पन्न ‘‘अविश्वसनीय अवसरों’’ पर चर्चा की। भारतीय मूल के अल्फाबेट इंक के सीईओ ने इस बात पर भी चर्चा की कि किस प्रकार गूगल और भारत, देश में ‘‘डिजिटल बदलाव’’ पर मिलकर काम कर सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement