Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. IPL 2025 Final: RCB या फिर पंजाब, पूर्व ब्रिटिश PM ऋषि सुनक किसे जीतते हुए देखना चाहते हैं?

IPL 2025 Final: RCB या फिर पंजाब, पूर्व ब्रिटिश PM ऋषि सुनक किसे जीतते हुए देखना चाहते हैं?

आईपीएल 2025 का फाइनल मैच आज पंजाब किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। उससे पहले ऋषि सुनक ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 03, 2025 18:27 IST, Updated : Jun 03, 2025 18:37 IST
 पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक
Image Source : PTI पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज शाम पंजाब किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीम अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। इस बीच, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को IPL 2025 का फाइनल जीतने के लिए पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का समर्थन मिल गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषि सुनक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले फाइनल के लिए RCB को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

सुनक ने RCB को दी शुभकामनाएं

भारत दौरे पर आए ऋषि सुनक ने बताया था कि RCB से उनका जुड़ाव पारिवारिक है। उन्होंने बताया था, "मैंने बेंगलुरु के एक परिवार में शादी की है, इसलिए RCB मेरी टीम है।" दरअसल, उन्हें अपनी शादी में ससुराल वालों से RCB की जर्सी मिली थी और तब से वह टीम को फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया, "हम बहुत पहले मैच देखने जाते थे। जब मैं कार्यालय में था, तब भी मैं डाउनिंग स्ट्रीट में RCB के लिए चीयर करता था।"

विराट कोहली की प्रशंसा

RCB अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीतने की उम्मीद लगाए बैठी है और सुनक ने टीम, खासकर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।" उन्होंने कोहली द्वारा हस्ताक्षरित एक बल्ला दिखाते हुए कहा, उन्हें भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पद पर रहते हुए उपहार में दिया था।

ऋषि सुनक ने की विराट कोहली की प्रशंसा

Image Source : PTI
ऋषि सुनक ने की विराट कोहली की प्रशंसा

इंग्लिश खिलाड़ियों से उम्मीद

हालांकि, सुनक केवल कोहली पर ही निर्भर नहीं हैं। उन्हें उम्मीद है कि टीम के इंग्लिश खिलाड़ी भी बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, "फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मुझे सच में उम्मीद है कि वे फाइनल में बड़ा योगदान देंगे।"

"IPL ने खेल में क्रांति ला दी"

व्यक्तिगत प्रशंसक होने के अलावा, सुनक ने IPL की वैश्विक क्रिकेट पर दूरगामी प्रभाव की सराहना की। उन्होंने कहा, "IPL ने खेल में क्रांति ला दी है। आज हर पेशेवर क्रिकेटर इसका हिस्सा बनना चाहता है।" उन्होंने इंग्लैंड के जैकब बेथेल का उदाहरण दिया, जिनके वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया प्रदर्शन को उन्होंने आंशिक रूप से उनके IPL प्रदर्शन से जोड़ा। उन्होंने कहा, "इससे घर में खिलाड़ियों को बहुत फर्क पड़ा है।"

ये भी पढ़ें-

श्रेयस अय्यर IPL चैंपियन बनते ही रच देंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले कप्तान

ऋषभ पंत तो यूं ही बदनाम हैं, इस खिलाड़ी ने दो मैच खेलकर ले लिए इतने करोड़ रुपये

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement