Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. योमिंग, वॉशिंगटन डीसी में ट्रंप की करारी हार, राष्ट्रपति पद की दौड़ तेज

योमिंग, वॉशिंगटन डीसी में ट्रंप की करारी हार, राष्ट्रपति पद की दौड़ तेज

वॉशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी में राष्ट्रपति पद के लिए अग्रणी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को आज उस समय झटका लगा जब वह अपने प्रतिद्वंद्वी टेड क्रूज और मारको रूबियो से अमेरिकी राजधानी और योमिंग में बुरी तरह

Bhasha
Published : Mar 13, 2016 03:57 pm IST, Updated : Mar 13, 2016 03:58 pm IST
trump- India TV Hindi
trump

वॉशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी में राष्ट्रपति पद के लिए अग्रणी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को आज उस समय झटका लगा जब वह अपने प्रतिद्वंद्वी टेड क्रूज और मारको रूबियो से अमेरिकी राजधानी और योमिंग में बुरी तरह परास्त हो गए। यह इस बात के संकेत हैं कि पार्टी की तरफ से नामांकन को लेकर संघर्ष कठिन हो गया है।

व्हाइट हाउस के लिए ट्रंप की दौड़ में ठहराव लाते हुए रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल सीनेटर क्रूज और रोबियो ने यामिंग और डिस्टि्रक्ट ऑफ कोलंबिया में क्रमश: जीत दर्ज की। इस प्रक्रिया में क्रूज को नौ प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल हुआ और रूबियो को दस प्रतिनिधियों ने समर्थन दिया और अब उनकी नजर फ्लोरिडा, ओहायो, इलिनोइस, मिसौरी और नॉर्थ कैरोलिना में 15 मार्च को होने वाले वोट पर है।

रियल इस्टेट व्यवसायी 69 वर्षीय ट्रंप को वर्तमान में इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है क्योंकि उनके पास सबसे ज्यादा 460 प्रतिनिधि हैं जबकि क्रूज के पास 367, रूबियो के पास 153 और ओहायो के राज्यपाल जॉन कासिच को 63 प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल है। पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए कुल 2472 प्रतिनिधियों में से 1237 प्रतिनिधियों का समर्थन जरूरी है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement