Friday, March 29, 2024
Advertisement

ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी विस्‍फोट, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया

ग्वाटेमाला में फ्यूजो ज्वालामुखी के इस साल पांचवी बार भभकने के बाद अधिकारियों ने रेड अलर्ट जारी कर दिया और सोमवार को करीब 4,000 लोगों को वहां से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 20, 2018 12:14 IST
Volcano- India TV Hindi
Volcano

ग्वाटेमाला में फ्यूजो ज्वालामुखी के इस साल पांचवी बार भभकने के बाद अधिकारियों ने रेड अलर्ट जारी कर दिया और सोमवार को करीब 4,000 लोगों को वहां से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। ज्वालामुखी फटने के बाद लावा, राख और गुबार फैल गया था लेकिन बाद में स्थिति काफी हद तक शांत हो गई। 

इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी के निदेशक पाब्लो ओलिवा ने कहा कि सोमवार रात तक ज्वालामुखी काफी हद तक शांत हो गया था। ग्वाटेमाला आपदा प्रबंधन एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि कॉनरेड ने पहले कहा था कि उसने इस्कुइंटला और दो अन्य जिलों को खाली कराने का निर्णय किया है। एहतियात के तौर पर करीब 4,000 लोगों को अस्थायी शरणों में ले जाया गया है। 

प्रवक्ता डेविड डी लियोन ने बताया कि रविवार की सुबह ज्वालामुखी प्रचंड हो गया था जिससे हजारों लोगों की सुरक्षा खतरे में आ गई थी। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement