Thursday, March 28, 2024
Advertisement

अमेरिका: बचाव पक्ष ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आरोप राजनीतिक रूप से प्रेरित

अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग में चल रही सुनवाई में डोनाल्ड ट्रंप का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने कहा है कि राष्ट्रपति के खिलाफ सत्ता के दुरुपयोग संबंधी लगाए गए आरोप ‘राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं।’

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 29, 2020 11:57 IST
Trump impeachment, Donald Trump impeachment, Donald Trump Defence Team- India TV Hindi
United States: Charges against Donald Trump politically motivated, says defence team | AP

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग में चल रही सुनवाई में डोनाल्ड ट्रंप का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने कहा है कि राष्ट्रपति के खिलाफ सत्ता के दुरुपयोग संबंधी लगाए गए आरोप ‘राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं।’ बचाव पक्ष के वकीलों ने अपनी शुरुआती दलीलें पूरी कर ली हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के बचाव दल का नेतृत्व करने वाले व्हाइट हाउस के वकील पैट सिपोलोन ने मंगलवार को कहा, ‘महाभियोग के आरोप किसी भी संवैधानिक मानक को पूरा नहीं करते।’ 

उन्होंने कहा, ‘वे आपको जो करने के लिए कह रहे हैं वह एक सफल राष्ट्रपति को चुनाव से ठीक पहले, बिना किसी आधार के और संविधान का उल्लंघन कर पद से हटा देना है।’ सीनेट से ट्रंप को सत्ता के दुरुपयोग संबंधी आरोप से बरी करने का आग्रह करते हुए, व्हाइट हाउस के वकील ने तर्क दिया कि पिछले चुनाव के नतीजे को पलट देना और आगामी चुनाव में ‘व्यापक रूप से हस्तक्षेप करना’ अमेरिका के लोगों के लिए गंभीर और बहुत बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने सीनेट में अपनी समापन टिप्पणी में कहा ‘सीनेट ऐसा नहीं कर सकती। अब इसके खत्म होने का समय आ चुका है।’

बता दें कि सीनेट में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग मामले में सुनवाई हो रही है। प्रतिनिधि सभा ने पिछले महीने इस मामले को सीनेट में भेजने के पक्ष में मतदान किया था। अमेरिका के इतिहास में तीसरी बार किसी राष्‍ट्रपति के खिलाफ महाभियोग का मामला चलाया जा रहा है। ट्रंप पर आरोप हैं कि उन्होंने यूक्रेन पर 2020 में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन और उनके बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच के लिए दबाव बनाया। बाइडेन के बेटे यूक्रेन की एक ऊर्जा कंपनी में अधिकारी हैं। 

महाभियोग प्रक्रिया के तहत ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमिर ज़ेलेंस्की के बीच फोन पर हुई बातचीत की जांच की गई और डेमोक्रेटिक पार्टी के नियंत्रण वाली न्यायिक समिति ने औपचारिक आरोप तय किए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement