Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप की हत्या के लिए हमलावर ने सिर्फ गोली ही नहीं चलाई, कार में रखा था एक्सप्लोसिव डिवाइस; FBI का बड़ा खुलासा

ट्रंप की हत्या के लिए हमलावर ने सिर्फ गोली ही नहीं चलाई, कार में रखा था एक्सप्लोसिव डिवाइस; FBI का बड़ा खुलासा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास मामले में अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो ने सबसे बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। एफबीआइ ने बताा कि हमलावर ने ट्रंप की हत्या के लिए एक्सप्लोसिव डिवाइस भी तैयार कर रखा था, जिसे बाद में कार से बरामद किया गया।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Aug 29, 2024 17:11 IST, Updated : Aug 29, 2024 17:11 IST
थॉमस क्रुक्स की कार...- India TV Hindi
Image Source : CBS थॉमस क्रुक्स की कार में मिले दो विस्फोटक उपकरण।

वाशिंगटनः पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पेन्सिलवेनिया में हुई रैली के दौरान उनकी हत्या के प्रयास के मामले में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने एक और बड़ा खुलासा किया है। एफबीआइ ने ट्रंप की हत्या की साजिश की नई तस्वीरें जारी कीं हैं। साथ ही इस हत्याकांड के प्रयास में विदेशी हाथ होने से इनकार किया है। एफबीआइ के अनुसार रैली के दौरान थॉमस क्रुक्स ने एआर-15-स्टाइल राइफल से कई गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली डोनाल्ड ट्रंप के कान में लगी थी। वह सिर्फ गोली मारकर ही ट्रंप की हत्या नहीं करना चाहता था, बल्कि इसके लिए एक्सप्लोसिव डिवाइस भी तैयार कर दिया था। जिसे उसने अपनी कार में रखा था। एफबीआइ ने हमलावर की कार से इस डिवाइस को बरामद किया है। 

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या के प्रयास में थॉमस क्रुक्स द्वारा इस्तेमाल की गई राइफल

Image Source : CBS
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या के प्रयास में थॉमस क्रुक्स द्वारा इस्तेमाल की गई राइफल

अमेरिका के सीबीएस न्यूज के अनुसार शूटर बटलर फार्म शो मैदान में मंच से लगभग 130 गज की दूरी पर स्थित एक विनिर्माण संयंत्र की छत पर था। एफबीआई ने खुलासा किया है कि बंदूकधारी थॉमस क्रुक्स ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले में किसी विदेशी संलिप्तता का कोई सबूत नहीं मिला है। हालांकि जांच एजेंसी ने कहा कि हत्या के प्रयास के पीछे का मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं है।

थॉमस क्रुक्स ने राइफल और बैकपैक ले जाने के लिए इस बैग का इस्तेमाल किया

Image Source : CBS
थॉमस क्रुक्स ने राइफल और बैकपैक ले जाने के लिए इस बैग का इस्तेमाल किया

एक्सप्लोसिव डिवाइस से ट्रंप को उड़ाना चाहता था हमलावर

एफबीआई ने ट्रंप के हमलावर थॉमस क्रुक्स के वाहन से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) भी बरामद किया है। इसे फिट करके वह ट्रंप को उड़ा देना चाहता था। 20 वर्षीय थॉमस क्रुक्स की अलग-अलग विचारधाराएं हैं। ट्रंप की हत्या से पहले हमलावर ने 60 बार से ज्यादा थॉमस क्रुक्स ने ट्रंप के बारे में सूचनाएं जुटाई। इसके बाद रैल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया। 

पेंसिल्वेनिया के बटलर में ट्रम्प की रैली में मंच से 400 फीट की दूरी से गोलियां चला रहा था हमलावर।

Image Source : CBS
पेंसिल्वेनिया के बटलर में ट्रम्प की रैली में मंच से 400 फीट की दूरी से गोलियां चला रहा था हमलावर।

बंदूकधारी ने जुलाई में पेंसिल्वेनिया रैली में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार को निशाना बनाने से पहले किसी एक बड़ी सभा पर हमला करने के लिए "लगातार बड़ा प्रयास" किया था। 13 जुलाई को हमलावर ने ट्रंप पर गोलियां चलाई। इस दौरान रैली में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस काउंटर स्नाइपर टीम ने थॉमस क्रुक्स की गोली मारकर हत्या कर दी। (सीबीएस न्यूज)

यह भी पढ़ें

धरती पर उतरते समय इस रॉकेट में आग लगने से बड़ा हादसा टला, FAA ने स्पेसएक्स को उड़ान भरने से रोका


ईरान के इस केंद्र पर खतरनाक गैस के रिसाव से मची अफरातफरी, 1 व्यक्ति की मौत और 10 की हालत बिगड़ी
 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement