Tuesday, June 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर किया निर्वासित, अपराधियों जैसा सलूक किए जाने का वीडियो आया सामने

अमेरिका में भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर किया निर्वासित, अपराधियों जैसा सलूक किए जाने का वीडियो आया सामने

न्यू जर्सी के नेवार्क हवाई अड्डे पर अधिकारियों द्वारा एक भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर जमीन पर लिटाए जाने का वीडियो वायरल हो गया है, जिससे सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jun 10, 2025 9:00 IST, Updated : Jun 10, 2025 9:09 IST
भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर जमीन पर लिटाया गया
Image Source : X@SONOFINDIA भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर जमीन पर लिटाया गया

न्यूयॉर्कः अमेरिका के नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर निर्वासित किये जाने का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में छात्र को जमीन पर लिटा हुआ दिखाया गया है, जबकि कम से कम चार अधिकारी उसे पकड़कर रखे हुए हैं, जिनमें से दो ने अपने घुटने उसकी पीठ पर रखे हुए हैं। उन्होंने छात्र के पैर और हाथ बांध दिए थे। वीडियो में दिख रहा है कि छात्र रो रहा है।

भारतीय-अमेरिकी उद्यमी कुणाल जैन ने शेयर किया वीडियो

प्रत्यक्षदर्शी और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी कुणाल जैन द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि पुलिस अधिकारी भारतीय छात्र के साथ अपराधी जैसा व्यवहार कर रहे हैं। जैन ने कहा कि पुलिस अधिकारी कह रहे थे कि उन्हें हिंदी समझ में नहीं आती। वह हरियाणवी भाषा में बोल रहा था। मुझे लगा कि शायद मैं उसकी मदद कर सकता हूं। मैं वहां गया और एक पुलिस अधिकारी से पूछा कि क्या मैं उनकी बात समझने में उनकी मदद कर सकता हूं। लेकिन उन्होंने मुझे ऐसा करने की अनुमति नहीं दी।

 भारतीय दूतावास ने कहा अधिकारियों के संपर्क में हैं

भारतीय व्यक्ति को हथकड़ी लगाकर निर्वासित किये जाने के वीडियो सामने आने के बाद भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सोमवार को कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। भारतीय दूतावास ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जानकारी देते हुए कहा कि हमें सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी मिली है कि एक भारतीय नागरिक नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कठिनाइयों का सामना कर रहा है। हम इस मामले में स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। दूतावास ने यह भी कहा कि वह भारतीय नागरिकों के कल्याण के लिए "सदैव प्रतिबद्ध" है। 

कुणाल जैन बोले- युवक को विमान में चढ़ने नहीं दिया गया

भारतीय-अमेरिकी सामाजिक उद्यमी कुणाल जैन द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में एयर पोर्ट अथॉरिटी पुलिस द्वारा भारतीय व्यक्ति को जमीन पर गिराकर हथकड़ी लगाई गई है। कुणाल ने अपने पोस्ट में कहा, “इस लड़के के माता-पिता को नहीं पता होगा कि उसके साथ क्या हो रहा है। वह युवक उसी विमान में मेरे साथ सफर करने वाला था, लेकिन वह उसमें सवार नहीं हो सका। किसी को यह पता लगाना चाहिए कि न्यू जर्सी अधिकारी उसके साथ क्या कर रहे है। वह काफी परेशान और भ्रमित लग रहा था। उन्होंने अपने पोस्ट में अमेरिका में भारतीय दूतावास और विदेश मंत्री एस.जयशंकर को भी टैग किया। 

इनपुट- भाषा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement