Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. इजरायल के PM ने अमेरिकी राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया, ट्रंप बोले- "हमने बहुत लड़ाइयां रोकीं"

इजरायल के PM ने अमेरिकी राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया, ट्रंप बोले- "हमने बहुत लड़ाइयां रोकीं"

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है और कहा है कि आप इसके हकदार हैं और आपको यह मिलना चाहिए।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jul 08, 2025 06:53 am IST, Updated : Jul 08, 2025 06:53 am IST
Donald Trump - India TV Hindi
Image Source : ANI नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के नामित किया

वाशिंगटन: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नामित किया है। नेतन्याहू ने कहा, "मैं आपको नोबेल पुरस्कार समिति को भेजा गया पत्र प्रस्तुत करना चाहता हूं। इसमें आपको शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है, जिसके आप हकदार हैं और आपको यह मिलना चाहिए।"

ट्रंप बोले- हमने बहुत सी लड़ाइयां रोकीं

वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमने बहुत सी लड़ाइयां रोकी हैं, इनमें से बहुत बड़ी लड़ाई भारत और पाकिस्तान के बीच थीं। हमने व्यापार के मुद्दे पर इसे रोक दिया। हम भारत और पाकिस्तान के साथ काम कर रहे हैं। हमने कहा था कि अगर आप लड़ने वाले हैं तो हम आपके साथ बिल्कुल भी काम नहीं करेंगे। वे शायद परमाणु चरण में थे। इसे रोकना वाकई महत्वपूर्ण था।"

टैरिफ को लेकर ट्रंप ने कही ये बात

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे अमेरिकी टैरिफ के लिए 1 अगस्त की समयसीमा पर दृढ़ हैं, तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं दृढ़ कहूंगा लेकिन 100 प्रतिशत दृढ़ नहीं। अगर वे फोन करते हैं और कहते हैं कि हम कुछ अलग तरीके से करना चाहते हैं, तो हम इसके लिए तैयार हैं।"

व्यापार सौदों पर, ट्रंप ने कहा, "हम भारत के साथ सौदा करने के करीब हैं। हमने यूनाइटेड किंगडम के साथ सौदा किया है। हमने चीन के साथ सौदा किया है। हमने अन्य देशों से मुलाकात की है, और हमें नहीं लगता कि हम सौदा कर पाएंगे, इसलिए हमने उन्हें एक पत्र भेजा है। हम विभिन्न देशों को पत्र भेज रहे हैं, जिसमें उन्हें बताया जा रहा है कि उन्हें कितना टैरिफ देना होगा। कुछ देश शायद थोड़ा सा समायोजन करेंगे, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उनके पास कोई कारण है या नहीं, हम इस बारे में अनुचित नहीं होने जा रहे हैं।"

यूक्रेन को हथियार भेजने की बात भी कही

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हम यूक्रेन को कुछ और हथियार भेजने जा रहे हैं। उन्हें खुद की रक्षा करने में सक्षम होना होगा। उन्हें बहुत बुरी तरह से नुकसान हो रहा है। इस गड़बड़ी में बहुत से लोग मर रहे हैं।"

क्या अमेरिका ईरान पर एक और हमला करेगा? जानें ट्रंप ने क्या कहा

यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका ईरान पर एक और हमला करने जा रहा है, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि हमें ऐसा करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि हम ऐसा करना चाहेंगे। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि वे ऐसा करना चाहेंगे। वे (ईरान) मिलना चाहते हैं। वे कुछ हल निकालना चाहते हैं। वे अब दो सप्ताह पहले की तुलना में बहुत अलग हैं।" 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement