Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. गाजा में इजरायल के हमलों से मचा हाहाकार, IDF के अटैक में 82 लोगों की हुई मौत

गाजा में इजरायल के हमलों से मचा हाहाकार, IDF के अटैक में 82 लोगों की हुई मौत

गाजा में एक बार फिर इजरायल ने कहर बरपाया है। इजरायली सेना की ओर से ताजा किए गए हमलों में 82 लोगों की मौत हो गई है। गाजा में मरने वालों का आंकड़ा 56 हजार के पार पहुंच गया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jul 03, 2025 05:38 pm IST, Updated : Jul 03, 2025 05:38 pm IST
Israel Attack Gaza- India TV Hindi
Image Source : AP Israel Attack Gaza

तेल अवीव: गाजा में इजरायल का कहर जारी है। इजरायल की ओर से गाजा में लगातार भीषण हमले किए जा रहे हैं। इस बीच गाजा में रात भर हुए हवाई हमलों और गोलीबारी में 82 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 38 ऐसे लोग हैं जो आवश्यक मानवीय सहायता सामग्री प्राप्त करने का प्रयास करते समय मारे गए। गाजा के अस्पतालों और स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को इस बारे में जानकारी दी है। इजरायल की सेना ने बुधवार रात और बृहस्पतिवार सुबह गाजा में हुए हमलों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

कहां हुए हमले?

इजरायल की ओर से किए गए हमलों में ‘गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन’ से जुड़े स्थलों के आसपास 5 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा गाजा पट्टी में अन्य स्थानों पर सहायता सामग्री की आपूर्ति करने वाले ट्रकों का इंतजार कर रहे 33 अन्य लोग मारे गए है। ‘गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन’ इजरायल समर्थित नव निर्मित अमेरिकी संगठन है, जो गाजा पट्टी में आबादी को भोजन उपलब्ध कराने में मदद करता है। 

पीएम नेतन्याहू ने दिया था बड़ा बयान

बता दें कि,  इजरायल की इन हमलों से पहल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया था। नेतन्‍याहू ने साफ कहा था कि युद्ध के बाद के गाजा में हमास का अस्तित्व नहीं रहेगा। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि इजरायल ने गाजा में 60 दिनों के युद्ध विराम की शर्तों पर सहमति जताई है। 

तबाह हो गया गाजा

हाल ही में गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की ओर से इस बात की जानकारी दी गई थी कि इजरायल के 21 महीने से जारी सैन्य अभियान में गाजा में 56 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया था कि घायलों की संख्या एक लाख के पार है। इजरायली सेना के हमलों के बाद गाजा खंडहर में तब्दील हो गया है और हर तरफ इमारतों का मलबा नजर आ रहा है। हालात ऐसे बन गए हैं कि यहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। 

कैसे शुरू हुई जंग

इजरायल ने गाजा में अपना सैन्य अभियान तब शुरू किया था जब हमास के सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल में आतंकी हमला किया था। हमास के आतंकियों ने इजरायल में हमला करते हुए लगभग 1,200 लोगों को मार डाला था, 251 अन्य लोगों को बंधक बना लिया था। (एपी)

यह भी पढ़ें:

America Firing: अमेरिका के शिकागो में दनादन चली गोलियां, 4 की मौत घायल हुए 14 लोग

'लोकतंत्र एक सिस्टम नहीं संस्कार है', जानें घाना की संसद में आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement