Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. G-7 में आज बोलेंगे PM मोदी, पूरी दुनिया सुनेगी! ट्रंप और मेलोनी समेत 14 देशों के राष्ट्राध्यक्ष रहेंगे मौजूद

G-7 में आज बोलेंगे PM मोदी, पूरी दुनिया सुनेगी! ट्रंप और मेलोनी समेत 14 देशों के राष्ट्राध्यक्ष रहेंगे मौजूद

पीएम मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कनाडा पहुंच गए हैं। वह कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के न्योते पर आउटरीच पार्टनर के तौर पर शिरकत करेंगे। G7 सम्मिट के इतर पीएम मोदी अमेरिका के प्रेसिडेंट ट्रंप समेत कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 17, 2025 7:33 IST, Updated : Jun 17, 2025 7:33 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रुप ऑफ 7 यानी G-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए कनाडा पहुंच गए हैं। 51वें G-7 शिखर सम्मेलन में दुनिया के सात बड़े देश अमेरिका, कनाडा, जापान, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और इटली शामिल हैं। कनाडा के कनानास्किस में हो रहे G-7 समिट के इतर पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप समेत कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे। पीएम मोदी कनाडा के पीएम मार्क कार्नी, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से मुलाकात करेंगे। यहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के पीएम कीएर स्टारमर से भी मिलेंगे। हालांकि अब खबर आ रही है कि राष्ट्रपति ट्रंप आज रात डिनर के बाद जी7 समिट से वाशिंगटन लौट जाएंगे। 

PM मोदी की कनाडा यात्रा पर डैनियल बोर्डमैन ने क्या कहा?

पीएम मोदी की कनाडा यात्रा पर कनाडा के पत्रकार डैनियल बोर्डमैन ने कहा कि खालिस्तान पर कार्रवाई और भारत के साथ व्यापार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। कनाडा का हर दूसरे देश के साथ व्यापार इसी बात से जुड़ा हुआ है। मान लीजिए कि आपके बंदरगाहों में एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठन है और आपके देश में रसद चला रहा है, जैसे खालिस्तानी ट्रक उद्योग के माध्यम से ड्रग्स चलाते हैं। उस स्थिति में, यह आर्थिक और व्यापार के लिहाज से एक वास्तविक समस्या है। अगर कनाडा विश्व मंच पर एक खिलाड़ी बनना चाहता है, तो हमें खालिस्तान के बारे में कुछ करने की जरूरत है क्योंकि ये लोग कनाडा के सामाजिक ताने-बाने को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं और इसकी बड़ी आर्थिक कीमत भी चुकानी पड़ रही है। हमारे सिस्टम में उनकी भागीदारी उन देशों में हमारी विश्वसनीयता को कम करेगी जो हमारे साथ व्यापार करना चाहते हैं।

पीएम मोदी को मिला साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान

इससे पहले साइप्रस में मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टो-डोलिडेस ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III' से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि साइप्रस ने ये सम्मान, उनको नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों को दिया है। मोदी ने साइप्रस के साथ, आपसी सहयोग बढ़ाने पर बात की।

तुर्किए को क्या मैसेज दिया?

साइप्रस जाकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले तुर्किए को कड़ा मैसेज दिया। मोदी, साइप्रस के प्रेसीडेंट के साथ ग्रीन लाइन देखने पहुंचे। ये वो लाइन है, जो साइप्रस को उसके उस हिस्से से अलग करती है जिस पर तुर्किए ने अवैध कब्जा किया हुआ है। साइप्रस के उस हिस्से को टर्किश साइप्रस कहा जाता है। 1974 से ही तुर्किए ने उस पर कब्जा किया हुआ है। इसके बाद मोदी ने ईरान और इजरायल से कहा कि वो एक दूसरे पर बमबारी बंद करके, बातचीत की टेबल पर आएं क्योंकि, युद्ध होता है, तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ता है।

यह भी पढ़ें-

जब विदेशी सांसद ने छुए PM मोदी के पैर, Video में देखें कैसा था प्रधानमंत्री का रिएक्शन?

साइप्रस में पीएम मोदी ने दुनिया को दिलाया भारत की ताकत का एहसास, किए कई बड़े समझौते और ऐलान

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement