Wednesday, July 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कैब से भी सस्ती है इस इलेक्ट्रिक विमान की यात्रा, मात्र 700 रुपए में तय की 130 किलोमीटर की दूरी

कैब से भी सस्ती है इस इलेक्ट्रिक विमान की यात्रा, मात्र 700 रुपए में तय की 130 किलोमीटर की दूरी

एक इलेक्ट्रिक विमान से यात्रा की लागत कितनी सस्ती हो सकती है? अगर आप सोच रहे हैं कि कम से कम हजारों रुपए तो खर्च करने होंगे तो आप गलत हैं। एक विमान ने मात्र 700 रुपए में 130 किलोमीटर की दूरी तय की है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 23, 2025 22:08 IST, Updated : Jun 23, 2025 22:13 IST
Electric Plane
Image Source : BETA TECHNOLOGIES विमान ने मात्र 700 रुपए में 130 किलोमीटर की दूरी तय की

न्यूयॉर्क: क्या आप सोच सकते हैं कि आप एक विमान से हवा में यात्रा का लुफ्त उठा रहे हैं और 130 किलोमीटर की दूर तय कर रहे हैं लेकिन उसकी लागत एक कैब से भी सस्ती है? आपको सुनकर विश्वास नहीं हुआ होगा लेकिन ये सच है। बीटा टेक्नोलॉजीज का आलिया CX300 विमान यात्रियों को लेकर सफलतापूर्वक उड़ान भरने वाला पहला ऑल इलेक्ट्रिक विमान बन गया है।

कम लागत में तय की लंबी दूरी

विमानन इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कम लागत में किसी इलेक्ट्रिक विमान ने इतनी लंबी दूरी तय की हो। फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'इस महीने की शुरुआत में विमान ने ईस्ट हैम्पटन से अमेरिका के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट तक उड़ान भरी थी, जिसमें चार यात्री सवार थे और इसने मात्र 30 मिनट में लगभग 70 समुद्री मील (130 किलोमीटर) की दूरी तय की।' 

हैरानी की बात तो ये है कि इस उड़ान की लागत मात्र 694 रुपये (8 डॉलर) थी, जबकि इसी यात्रा को अगर हेलिकॉप्टर से पूरा किया जाता तो केवल ईंधन की अनुमानित लागत 13,885 रुपए ($160) होती। 

एक खासियत ये भी

इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक विमान की एक खासियत ये भी रही कि शोर करने वाले इंजन और प्रोपेलर की कमी के कारण यात्री पूरे समय स्पष्ट रूप से बातचीत करने में सक्षम थे। इसको लेकर बीटा टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और सीईओ काइल क्लार्क ने कहा, 'यह 100% इलेक्ट्रिक विमान है, जो यात्रियों के साथ ईस्ट हैम्पटन से जेएफके तक उड़ा, जो न्यूयॉर्क पोर्ट अथॉरिटी और न्यूयॉर्क क्षेत्र के लिए पहली बार था। हमने 35 मिनट में 70 समुद्री मील की दूरी तय की।'

उन्होंने कहा, 'इस उपकरण को चार्ज करने और उड़ान भरने में हमें ईंधन पर लगभग 8 डॉलर का खर्च आता है। बेशक, आपको पायलट और हवाई जहाज के लिए भुगतान करना पड़ता है, लेकिन मूल रूप से, यह बहुत कम खर्चीला है।'

कंपनी के अनुसार, CX300 द्वारा जो सुविधाएं दी गई हैं, उससे इलेक्ट्रिक विमान से हवाई यात्रा को यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने में बहुत समय नहीं लगेगा। इस विमान की हर तरफ चर्चा हो रही है। आने वाले समय में इसकी वजह से आम आदमी के लिए हवाई यात्रा करना कम खर्चीला हो सकता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement