Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप और मस्क को अमेरिकी अदालत ने दिया बड़ा झटका, वित्त विभाग के रिकॉर्ड हासिल करने पर लगाई रोक

ट्रंप और मस्क को अमेरिकी अदालत ने दिया बड़ा झटका, वित्त विभाग के रिकॉर्ड हासिल करने पर लगाई रोक

अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप और उद्योगपति एलन मस्क को बड़ा झटका दिया है। एलन मस्क जिस विभाग की जिम्मा संभाल रहे हैं, कोर्ट ने उसे वित्त विभाग के रिकॉर्ड हासिल करने से रोक दिया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 08, 2025 21:13 IST, Updated : Feb 08, 2025 21:14 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके कैबिनेट साथी एलन मस्क।
Image Source : AP अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके कैबिनेट साथी एलन मस्क।

अमेरिका: अमेरिकी अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके साथी एलन मस्क को बड़ा झटका दिया है। अमेरिकी न्यायाधीश ने मस्क नीत विभाग के संवेदनशील जानकारी हासिल करने पर रोक लगा दी है। इससे एलन मस्क भी परेशान हो उठे हैं। बता दें कि अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने शनिवार की सुबह एलन मस्क नीत सरकारी दक्षता विभाग को वित्त विभाग के रिकॉर्ड को हासिल करने से रोक दिया, जिसमें लाखों अमेरिकियों के सामाजिक सुरक्षा और बैंक खाता संख्या जैसे संवेदनशील व्यक्तिगत डेटा शामिल हैं।

अमेरिकी जिला न्यायाधीश पॉल एंजेलमेयर ने यह आदेश 19 डेमोक्रेटिक अटॉर्नी जनरलों द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर मुकदमा दायर करने के बाद जारी किया। न्यूयॉर्क शहर की संघीय अदालत में दायर मामले में आरोप लगाया गया है कि ट्रंप प्रशासन ने संघीय कानून का उल्लंघन करते हुए मस्क की टीम को वित्त विभाग की केंद्रीय भुगतान प्रणाली तक पहुंच की अनुमति दी।

मस्क की लीडरशिप में हुआ है डीओजीई का गठन

इस भुगतान प्रणाली के तहत रिफंड, सामाजिक सुरक्षा लाभ, पूर्व सैनिकों के लाभ और बहुत सी जिम्मेदारियां संभाली जाती हैं। ट्रंप प्रशासन ने सरकारी फिजूलखर्ची का पता लगाने और उसे खत्म करने के लिए मस्क के नेतृत्व में सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का गठन किया था। (भाषा)

यह भी पढ़ें

तेहरान में हमास के टॉप लीडर्स से मिले ईरान के सुप्रीम नेता अली खामेनेई, जानें क्या हैं मायने

 

भारी लैंडस्लाइड्स से थर्राया दक्षिण-पश्चिमी चीन, 30 लोग लापता

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement