Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. US Elections 2024: ट्रंप को केंटुकी, वर्जीनिया और इंडियाना में मिली जीत, हैरिस का वरमोंट पर कब्जा

US Elections 2024: ट्रंप को केंटुकी, वर्जीनिया और इंडियाना में मिली जीत, हैरिस का वरमोंट पर कब्जा

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान खत्म हो चुका है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने केंटुकी, वर्जीनिया और इंडियाना का किला जीत लिया है। जबकि हैरिस को वरमोंट पर विजय हासिल हुई है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 06, 2024 3:43 IST, Updated : Nov 06, 2024 6:18 IST
डोनाल्ड ट्रंप बनाम कमला हैरिस। - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV डोनाल्ड ट्रंप बनाम कमला हैरिस।

वाशिंगटनः अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान अधिकांश जगहों पर खत्म हो गया है। एसोशिएटेड प्रेस के एग्जिट पोल के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप केंटुकी और इंडियाना में बढ़त हासिल करने के बाद फ्लोरिडा, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना और वेस्ट वर्जीनिया में भी अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं कमला हैरिस वरमोंट, न्यू हैम्पशायर और वर्जीनिया में आगे चल रही हैं। वहीं रॉयटर्स के अनुसार ट्रंप ने केंटुकी, वेस्ट वर्जीनिया और इंडियाना जीत लिया है। जबकि कमला हैरिस को वरमोंट पर विजय मिली है। 

कुछ जगहों पर फर्जी बम की सूचना तो कुछ जगहों पर वोटिंग मशीनें खराब होने की जानकारी सामने आई है। वहीं मौसम की मार के चलते भी वोटिंग पर असर पड़ा है। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए नतीजे तय करने वाले कांटे की टक्कर वाले राज्यों में से कुछ के नतीजे मंगलवार की रात से आने की संभावना है। जबकि अन्य राज्यों में अधिक समय लगने की आशंका है। वहीं उत्तरी कैरोलिना और विस्कॉन्सिन के नतीजे पहले आ सकते हैं। एपी का दावा है कि ट्रंप ने केंटुकी और इंडियाना राज्य में जीत का अनुमान है। वहीं कमला हैरिस को वरमोंट में विजय हासिल होने की उम्मीद है। 

शुरुआती जानकारी के अनुसार जॉर्जिया के फुल्टन काउंटी में बुधवार को नतीजे आने की अधिक संभावना हो सकती है। जबकि  मिशिगन के राज्य सचिव ने कहा है कि नतीजे बुधवार को दिन के अंत तक आने की उम्मीद की जानी चाहिए। एरिज़ोना, नेवादा और पेंसिल्वेनिया में कुछ दिन और लग सकते हैं।

सेंट्रल आयोवा काउंटी में वोटिंग मशीनें ख़राब

पूर्ण रिजल्ट आने में कई दिन लगने की आशंका के पीछे यह वजह यह भी है कि कुछ जगहों पर वोटिंग मशीनें खराब होने की समस्या हुई है। अमेरिका के सेंट्रल आयोवा काउंटी में भी वोटिंग मशीनें ख़राब होने से मतदान बाधित रहा। बताया जा रहा है कि सेंट्रल आयोवा की स्टोरी काउंटी, में वोटिंग मशीनें खराब हो गईं, जहां लगभग 100,000 लोगों का घर है। इससे परिणामों की रिपोर्ट करने में संभावित देरी हो सकती है। आयोवा सेक्रेटरी ऑफ स्टेट के कार्यालय के प्रवक्ता एशले हंट एस्क्विवेल ने कहा, "हम स्टोरी काउंटी के कुछ क्षेत्रों में टेबुलेटर के संबंध में तकनीकी मुद्दों से अवगत हैं।" “ऑडिटर इसे हल करने के लिए विक्रेता और हमारे कार्यालय के साथ काम कर रहा है। यह किसी को भी एक भी मत डालने से नहीं रोक रहा है, लेकिन इसका प्रभाव जल्दी परिणाम रिपोर्ट देने पर पड़ सकता है। 

कमला हैरिस और ट्रंप में कांटे की टक्कर

विभिन्न सर्वेक्षणों के अनुसार रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। स्विंग स्टेट्स में भी दोनों उम्मीदवारों के बीच बेहद करीबी मुकाबला दिख रहा है। ऐसे में इस बार यह अनुमान लगाने सर्वेक्षणकर्ताओं के लिए बेहद कठिन हो गया है कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा। स्विंग स्टेट में अगर कांटे की टक्कर जारी रहती है तो जीत-हार का अनुमान लगाने के लिए कुछ और राज्यों के चुनाव परिणामों का इंतजार करना पड़ सकता है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement