पटना: बिहार विधानसभा चुनावों से ठीक पहले विपक्षी महागठबंधन को नई ऊर्जा मिलने वाली है। इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (IIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि उनकी पार्टी महागठबंधन में शामिल होने जा रही है, जिससे गठबंधन को और मजबूती मिल सकती है। पान समाज से ताल्लुक रखने वाले गुप्ता की पार्टी को महागठबंधन में एक या दो सीटें मिलने की संभावना है। बता दें कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।
क्यों अहम है तेजस्वी और गुप्ता की मुलाकात?
महागठबंधन, जिसमें RJD, कांग्रेस, CPI (ML)-लिबरेशन, CPI और CPM जैसे दल पहले से शामिल हैं, ने हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा को भी अपनी साझेदार बनाया है। आईपी गुप्ता ने कुछ महीने पहले पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया था, जिसमें हजारों समर्थकों ने हिस्सा लिया Le। इस रैली के जरिए उन्होंने पान समुदाय के लिए अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने की मांग को जोर-शोर से उठाया था। गुप्ता पहले कांग्रेस में रह चुके हैं और उन्होंने अप्रैल 2025 में ही अपनी पार्टी का गठन किया। पान समाज बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण वोट बैंक है।

कौन हैं आईपी गुप्ता?
बिहार की राजनीति में मुकेश सहनी की तरह आईपी गुप्ता भी जाति की राजनीति कर चर्चा में आए। वह पेशे से व्यवसायी हैं, लेकिन राजनीति में अब हिस्सेदारी की बात कर रहे हैं। दरअसल, यह पार्टी पान व्यवसाय से जुड़े लोगों की पार्टी होने का दावा करती है। बिहार में पान से जुड़ा कारोबार ग्रामीण इलाकों में खूब है। आईपी गुप्ता तांती और ततवा जाति के लोगों की राजनीति करते हैं। 1 जुलाई 2015 को बिहार सरकार ने एक संकल्प जारी कर तांती और ततवा जातियों को अत्यंत पिछड़ा वर्ग से हटा कर अनुसूचित जाति में शामिल कर दिया था। इस संकल्प के बाद तांती-ततवा को भी अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाने लगा, जिसके आधार पर वे सरकारी नौकरी पाने में इसका लाभ उठाने भी लगे।

बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। 17 जुलाई 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार के इस निर्णय को रद्द कर दिया। इसके बाद तांती-ततवा समाज के लोग फिर से अति पिछड़ा वर्ग में शामिल हो गए। आईपी गुप्ता लगातार इसी बात को लेकर आंदोलन कर रहे हैं कि उन्हें फिर से अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए। कुछ महीने पहले ही पटना के गांधी मैदान में इन्होंने एक बड़ी रैली कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था। आई पी गुप्ता पहले कांग्रेस में रह चुके हैं, पटना की रैली के दिन ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देने का ऐलान किया था और नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी।
तेज प्रताप यादव भी करने वाले हैं 'बड़ी घोषणा'
इस बीच तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची 2 दिनों में जारी होगी और ये 'बड़ी घोषणा' होगी। जब उनसे उनकी अपनी सीट पर सवाल हुआ, तो उन्होंने भड़कते हुए कहा, 'मैंने पहले ही कहा है कि महुआ लौटूंगा। फिर भी यही बेवकूफी भरा सवाल पूछते हो।' बता दें कि तेज प्रताप इस समय हसनपुर से विधायक हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि कई तरह के दलों से गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है, और समय आने पर इसके बारे में सभी को पता चल जाएगा।



