Wednesday, April 17, 2024
Advertisement

अगले 48 घंटे में बिहार पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिये जारी किया अलर्ट

बिहार में अगले 48 घंटों में मानसून प्रवेश कर जाएगा इसके साथ ही कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 10, 2021 11:14 IST
अगले 48 घंटे में बिहार पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिये जारी किया अलर्ट- India TV Hindi
Image Source : PTI अगले 48 घंटे में बिहार पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिये जारी किया अलर्ट

पटना: बिहार में अगले 48 घंटों में मानसून प्रवेश कर जाएगा इसके साथ ही कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है। मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। जान माल का नुकसान न हो इसके लिए लोगों से अगले दो दिन सचेत रहने की अपील की गई है।

इससे पहले मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले 15 जून तक ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और बिहार में पहुंचेगा। विभाग ने एक अनुमान में कहा था, ‘‘11 जून तक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे मानसून की प्रगति में सहयोग मिलेगा और इसके ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और बिहार की तरफ बढ़ने की संभावना है।’’

मानसून दो दिनों की देरी से तीन जून को केरल पहुंचा था। आईएमडी ने जून में सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया है। इसने कहा कि अगले पांच दिनों तक देश में लू की स्थिति बनने की संभावना नहीं है। 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement