Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. जहरीले सांप को पकड़कर रील बनाना पड़ा महंगा, शिक्षक की चली गई जान, देखें Video

जहरीले सांप को पकड़कर रील बनाना पड़ा महंगा, शिक्षक की चली गई जान, देखें Video

बिहार के शिवहर जिले में जहरीले सांप को पकड़कर रील बनाना एक शिक्षक को काफी महंगा पड़ गया है। सांप ने शिक्षक को काट लिया जिसके बाद उनकी मौत हो गई। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 14, 2026 09:16 am IST, Updated : Jan 14, 2026 10:34 am IST
bihar sheohar snake byte teacher death- India TV Hindi
Image Source : REPORTER बिहार में सांप काटने से शिक्षक की मौत।

बिहार के शिवहर में एक चौंकाने वाला और दुखद हादसा हुआ है. जहरीले सांप को पकड़कर उसके साथ वीडियो रील बनाने की कोशिश में एक शिक्षक की जान चली गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, शिक्षक ने खेल-खिलवाड़ में सांप को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सांप ने उसे काट लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. घटना ने इलाके में सनसनी फैलाई और लोगों में डर और चिंता बढ़ा दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक जोखिम भरा और गैर-जिम्मेदाराना प्रयास था।

शिक्षक को सांप पकड़ने का अनुभव काफी था

पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंतपट्टी गांव में विषैले सांप काटने से शिक्षक की मौत हो गई। मृतक शिक्षक की पहचान बराही जगदीश पुनर्वास गांव निवासी सह मध्य विद्यालय बराही जगदीश बालक में शिक्षक के पद पर तैनात नवल किशोर सिंह (51) के रूप में की गई है। बताया गया है कि नवल किशोर सिंह को सांप पकड़ने में महारत हासिल थी। पुरनहिया ही नहीं जिलेभर में विषैले सांप निकलने की मिली सूचना पर वह मौके पर पहुंच जाते थे और सांप को खोज कर निकाल लेते थे।

सांप पकड़ना उनका शौक बन गया था

इलाके के लोगों के घरों में भी सांप दिखता तो उन्हें बुलावा आ जाता था। सांप पकड़ना उनका शौक बन गया था। इस क्रम में मंगलवार को बसंतपट्टी गांव स्थित एक घर में विषैले नाग की मिली सूचना पर शिक्षक नवल किशोर सिंह मौके पर पहुंच गए और विशाल नाग को पकड़ लिया. इस दौरान वह सांप का करतब दिखाने लगे। आसपास के युवा उनका रील बनाने लगे। इसी क्रम में अचानक नाग ने उन्हें डंस लिया। सर्पदंश की पीड़ा को वह कुछ समय तक बर्दाश्त करते रहे और सांप को ठिकाने लगाने के साथ ही वह बेहोश हो गए. ग्रामीण सहित स्वजन उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने रेफर कर दिया। मुजफ्फरपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई।

जिले में शोक की लहर

घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया है। वहीं जिले की शिक्षा जगत में मातम पसर गया है. थाना क्षेत्र के बसंतपट्टी गांव में विषैले सांप पकड़ने के बाद रील बनवाने के फेर में बराही जगदीश पुनर्वास गांव निवासी सह मध्य विद्यालय बराही जगदीश बालक में शिक्षक के पद पर तैनात नवल किशोर सिंह (51) की मौत के बाद जिले में शोक की लहर है। इलाके में सर्प मित्र के नाम से चर्चित नवल किशोर सिंह की मौत के बाद स्कूल से लेकर उनके गांव तक मातम पसर गया है। नवल किशोर सिंह वर्ष 2005 में नियोजित शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दी थी। बाद में विशिष्ट शिक्षक बनाए गए थे। परिवार में पत्नी के अलावा तीन पुत्र व दो पुत्री है। (रिपोर्ट: समीर कुमार झा)

ये भी पढे़ं- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार कोचिंग संचालक व छात्रा को रौंदा, दोनों की मौत, 30 मीटर तक घसीटा, देखें CCTV वीडियो

घर में सब्जी खत्म होने की वजह से 20 साल की बहू ने फांसी लगाकर जान दी, 3 साल पहले की थी लव मैरिज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement