सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मिरजवा पंचायत में एक युवती ने बारात आने के बाद शादी करने से इनकार कर दिया। युवती का आरोप है कि दूल्हा नशे में धुत था, जिस वजह से उसने शादी करने से इनकार कर दिया है। मामला बुधवार 21 जनवरी की रात का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कटिहार जिले के फलका बाजार वार्ड 13 निवासी विलाश ठाकुर के पुत्र राजेश कुमार ठाकुर की शादी लगुनिया वार्ड 15 निवासी स्व विजेंद्र ठाकुर की पुत्री नेहा कुमारी से तय थी। बुधवार की रात पूरे धूमधाम और रीति-रिवाजों के साथ बारात दुल्हन के घर पहुंची।
दुल्हन ने शादी करने के इनकार किया
जानकारी के मुताबिक वरमाला के समय दूल्हे को मंडप पर लाया गया, जिसे देखकर सभी लोग स्तब्ध रह गए। दूल्हा नशे में पूरी तरह धुत था। वह लड़खड़ाते हुए मंडप पर बैठा और असामान्य हरकतें करने लगा। दूल्हे की हालत देखकर दुल्हन नेहा कुमारी ने साहसिक फैसला लेते हुए साफ शब्दों में शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन ने कहा, “जो व्यक्ति आज ही नशे में धुत है, उसके साथ हम जिंदगी कैसे बिता सकते हैं?” दुल्हन के फैसले के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। बारातियों को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा। हालांकि स्थिति बिगड़ने से पहले ग्रामीणों ने दूल्हे, उसके पिता और गाड़ी को गांव में ही रोक लिया।
बेरंग लौटानी पड़ी बारात
गुरुवार की शाम दूल्हे के परिजन गांव पहुंचे और शादी में उपहार स्वरूप दी गई पूरी राशि वापस की। इसके बाद आपसी सहमति से दूल्हे और उसके पिता को सम्मानपूर्वक गांव से विदा किया गया। इस पूरी घटना को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई सूचना नहीं है। वहीं गांव और आसपास के लोग नेहा कुमारी के इस फैसले की खुले दिल से सराहना कर रहे हैं और इसे महिला सशक्तिकरण की सशक्त मिसाल बता रहे हैं। (इनपुट- संत सरोज)
यह भी पढ़ें-
मेरठ में मंच पर भावुक हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, आंसू पोछते हुए बोले- 'हमने गरीबी देखी है'