Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में जानलेवा हुई गर्मी, हीट स्ट्रोक के मामले बढ़े; CM नीतीश ने आपदा विभाग और सभी DM को दिए ये निर्देश

बिहार में जानलेवा हुई गर्मी, हीट स्ट्रोक के मामले बढ़े; CM नीतीश ने आपदा विभाग और सभी DM को दिए ये निर्देश

बिहार में एक बार फिर तापमान बढ़ गया है, जिस कारण लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। लू से कई जिलों में लोगों की मौत हुई है। शिक्षक-विद्यार्थी समेत कई लोगों की मौत गर्मी की वजह से हो गई जबकि सैंकड़ों लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंचे हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 12, 2024 11:11 IST, Updated : Jun 12, 2024 11:32 IST
nitish kumar- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार में भीषण गर्मी और हीटवेव से लोगों का हाल बुरा हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो 14 जून तक गर्मी और हीटवेव से राहत मिलने की उम्मीद न के बराबर है। मौसम विभाग ने 10 से ज्यादा जिलों में बहुत ज्यादा हीटवेव चलने को लेकरअलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के 25 से ज्यादा जिलों में भी हीटवेव चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में 15 जून से मॉनसून की गतिविधियां शुरू हो जाएगी, इसके बाद ही राज्य में बारिश देखने को मिलेगी। आईएमडी के पटना केंद्र ने एक बयान में कहा, “14 जून तक राज्य के दक्षिणी और उत्तरी भागों में भीषण गर्मी रहने का अनुमान है। लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि लंबे समय तक धूप में रहने से गर्मी से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं।”

बक्सर प्रदेश का सबसे अधिक गर्म जिला बना हुआ है जहां का तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं अन्य जिलों में भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है। लू से कई जिलों में लोगों की मौत हुई है। शिक्षक-विद्यार्थी समेत कई लोगों की मौत गर्मी की वजह से हो गई जबकि सैंकड़ों लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंचे हैं।

CM नीतीश ने विभागों को दिए ये निर्देश

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में गर्मी और हीटवेव की आपदाजनक स्थिति को देखते हुए मंगलवार को आपदा प्रबंधन एवं सभी जिलाधिकारियों को समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और अस्पतालों को अलर्ट रखने को कहा है। साथ ही अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।

सीएम नीतीश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ''भीषण गर्मी और हीटवेव की आपदाजनक स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग एवं राज्य के सभी जिलाधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सभी जिलों के संवेदनशील स्थानों पर पीने के पानी के टैंकर पर्याप्त संख्या में रखने को कहा है। साथ ही भूजल स्तर पर भी नजर रखने को कहा है। भीषण गर्मी एवं लू से बचने के लिए लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह देते हुए माइकिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।''

आगे उन्होंने लिखा है, ''सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अनुमंडल एवं सदर अस्पतालों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं तथा जरूरी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। गांव हो या शहर सभी जगहों पर निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है ताकि लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके। आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिया है कि लोगों को लगातार जागरूक करते रहें और संपूर्ण स्थिति पर निगरानी रखें।''

15 जून तक बंद रहेंगे सरकारी स्कूल

इससे पहले राज्य शिक्षा विभाग ने सोमवार को सभी सरकारी स्कूलों को 15 जून तक बंद रखने का आदेश दिया था। शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है, “राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी और आईएमडी द्वारा जारी की गई चेतावनी के मद्देनजर विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों को 11 से 15 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है। चूंकि स्कूल बंद रहेंगे, इसलिए शिक्षकों के लिए भी 15 जून तक छुट्टियां घोषित की जाएंगी।”

यह भी पढ़ें-

भीषण गर्मी से 14 जून तक दिल्ली, यूपी और बिहार समेत 6 राज्यों का बुरा हाल; कब होगी झमाझम बारिश?

गर्मी ने बढ़ा दिया है बिजली का बिल, इन तरीकों से फटाफट मिलेगी राहत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement