Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. भोपाल: मर्डर का वीडियो आया सामने, दोस्त का जन्मदिन मना रहे युवक को बदमाश ने मारी थी गोली

भोपाल: मर्डर का वीडियो आया सामने, दोस्त का जन्मदिन मना रहे युवक को बदमाश ने मारी थी गोली

घटना के 48 दिन बाद हत्या का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुख्यात बदमाश दोस्त का जन्मदिन मना रहे युवक को गोली मारता है और मौके से फरार हो जाता है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Shakti Singh Published : Aug 16, 2025 05:06 pm IST, Updated : Aug 16, 2025 05:06 pm IST
Murder- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT आरोपी नसीम (बाएं), मृतक अमित (दाएं)

भोपाल में जून के महीने में हुई हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुख्यात बदमाश एक युवक को गोली मारता दिखाई दे रहा है। युवक की हत्या 48 दिन पहले हुई थी। हालांकि, मर्डर का वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने खान युवक को गोली मारते दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा कुख्यात बदमाश इससे पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।

भोपाल में बीते 28 जून को छोला मंदिर थाना क्षेत्र के लीलाधर कॉलोनी में हुई वारदात का वीडियो 48 दिन बाद सामने आया है। यहां अमित वर्मा नाम के युवक की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसका वीडियो अब सामने आया है। जानकारी के अनुसार, 28 जून को अमित वर्मा अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश मौके पर पहुंचे और वहां विवाद शुरू हो गया।

अमित के पेट और सिर पर लगी थी गोली

घटना के दौरान छोला मंदिर थाना इलाके के कुख्यात अपराधी राजा खटीक अपने हाथ में फरसा लेकर नसीम के साथियों को खदेड़ने का कोशिश करता दिख रहा है। इसी बीच नसीम ने फायरिंग की और अमित को सिर व पेट में दो गोलियां मारकर घायल कर दिया।

विवाद सुलझा रहा था अमित

वीडियो में साफ दिख रहा है कि अमित दोनों पक्षों के बीच खड़ा होकर बात-बात पर झगड़े को सुलझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन नसीम के निशाने पर आकर उसकी जान चली गई। गोली लगने के बाद नसीम ने चार और फायर किए और अपने साथियों के साथ बाइक लेकर फरार हो गया।

जुलाई में ही गिरफ्तार हो चुका है आरोपी

इस वारदात ने छोला मंदिर थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया था। पुलिस ने मामले की छानबीन तेज कर दी थी। और 3 जुलाई को नसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

यह भी पढ़ें-

उज्जैन: भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, एक्सीडेंट के बाद बीच सड़क पर कुल्हाड़ी और लाठियों से पीटा

इंदौर: टीआई बनकर राजा रघुवंशी के घर पहुंच गया ठग बजरंग लाल, भाई विपिन ने खोली पोल, अब पुलिस कर रही पूछताछ

 

 

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement