भोपाल में जून के महीने में हुई हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुख्यात बदमाश एक युवक को गोली मारता दिखाई दे रहा है। युवक की हत्या 48 दिन पहले हुई थी। हालांकि, मर्डर का वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने खान युवक को गोली मारते दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा कुख्यात बदमाश इससे पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।
भोपाल में बीते 28 जून को छोला मंदिर थाना क्षेत्र के लीलाधर कॉलोनी में हुई वारदात का वीडियो 48 दिन बाद सामने आया है। यहां अमित वर्मा नाम के युवक की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसका वीडियो अब सामने आया है। जानकारी के अनुसार, 28 जून को अमित वर्मा अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश मौके पर पहुंचे और वहां विवाद शुरू हो गया।
अमित के पेट और सिर पर लगी थी गोली
घटना के दौरान छोला मंदिर थाना इलाके के कुख्यात अपराधी राजा खटीक अपने हाथ में फरसा लेकर नसीम के साथियों को खदेड़ने का कोशिश करता दिख रहा है। इसी बीच नसीम ने फायरिंग की और अमित को सिर व पेट में दो गोलियां मारकर घायल कर दिया।
विवाद सुलझा रहा था अमित
वीडियो में साफ दिख रहा है कि अमित दोनों पक्षों के बीच खड़ा होकर बात-बात पर झगड़े को सुलझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन नसीम के निशाने पर आकर उसकी जान चली गई। गोली लगने के बाद नसीम ने चार और फायर किए और अपने साथियों के साथ बाइक लेकर फरार हो गया।
जुलाई में ही गिरफ्तार हो चुका है आरोपी
इस वारदात ने छोला मंदिर थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया था। पुलिस ने मामले की छानबीन तेज कर दी थी। और 3 जुलाई को नसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
यह भी पढ़ें-
उज्जैन: भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, एक्सीडेंट के बाद बीच सड़क पर कुल्हाड़ी और लाठियों से पीटा