जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खाने बनाने को लेकर हुए मामूली झगड़े में 45 साल के पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पति संजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका का नाम निशा शर्मा था और उसका शव सोमवार को मुसाबनी थाना क्षेत्र के बेनासोल क्वार्टर के पास झाड़ियों से बरामद किया गया था।
संजय ने साड़ी से घोंटा था निशा का गला
मुसाबनी थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 7 दिसंबर की शाम संजय शर्मा और उसकी पत्नी निशा के बीच खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के दौरान मामला इतना आगे बढ़ गया कि संजय ने गुस्से में आकर साड़ी से निशा का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने सबूत मिटाने के लिए उस साड़ी को जला दिया और शव को पास की झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस को जब शव मिला तो मुसाबनी सर्किल इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
सिवान जिले का रहने वाला है आरोपी
पुलिस ने जब जांच की तो निशा का पति संजय शक के दायरे में आ गया। इसके बाद जब पुलिस ने संजय से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। संजय की बताई गई जगह से जली हुई साड़ी के अवशेष भी बरामद कर लिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी संजय शर्मा मूल रूप से बिहार के सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव का रहने वाला है और लंबे समय से मुसाबनी में रह रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अभी मामले की गहराई से जांच कर रही है। (PTI)



