Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. मामूली-सी बात को लेकर शुरू हुआ झगड़ा, पति ने साड़ी से घोंट दिया पत्नी का गला

मामूली-सी बात को लेकर शुरू हुआ झगड़ा, पति ने साड़ी से घोंट दिया पत्नी का गला

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी थाना क्षेत्र में 45 वर्षीय संजय शर्मा ने अपनी पत्नी निशा शर्मा की मामूली कहासुनी के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में संजय ने गुस्से में आकर निशा का गला साड़ी से घोंट दिया और फिर शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Dec 09, 2025 05:42 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 05:43 pm IST
Jharkhand crime, husband kills wife, Nisha Sharma murder case- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खाने बनाने को लेकर हुए मामूली झगड़े में 45 साल के पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पति संजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका का नाम निशा शर्मा था और उसका शव सोमवार को मुसाबनी थाना क्षेत्र के बेनासोल क्वार्टर के पास झाड़ियों से बरामद किया गया था।

संजय ने साड़ी से घोंटा था निशा का गला

मुसाबनी थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 7 दिसंबर की शाम संजय शर्मा और उसकी पत्नी निशा के बीच खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के दौरान मामला इतना आगे बढ़ गया कि संजय ने गुस्से में आकर साड़ी से निशा का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने सबूत मिटाने के लिए उस साड़ी को जला दिया और शव को पास की झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस को जब शव मिला तो मुसाबनी सर्किल इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

सिवान जिले का रहने वाला है आरोपी

पुलिस ने जब जांच की तो निशा का पति संजय शक के दायरे में आ गया। इसके बाद जब पुलिस ने संजय से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। संजय की बताई गई जगह से जली हुई साड़ी के अवशेष भी बरामद कर लिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी संजय शर्मा मूल रूप से बिहार के सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव का रहने वाला है और लंबे समय से मुसाबनी में रह रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अभी मामले की गहराई से जांच कर रही है। (PTI)

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement