Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचीं CM आतिशी, किया दर्शन; केजरीवाल के लिए X पर लिखी ये बात

कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचीं CM आतिशी, किया दर्शन; केजरीवाल के लिए X पर लिखी ये बात

दिल्ली की सीएम का कार्यभार संभालने के बाद आतिशी आज कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने दर्शन किया। साथ ही एक पर किए एक पोस्ट में केजरीवाल को फिर से सीएम बनाए जाने की कामना की।

Edited By: Amar Deep
Published : Sep 24, 2024 14:09 IST, Updated : Sep 24, 2024 14:09 IST
सीएम आतिशी ने हनुमान मंदिर में किए दर्शन।- India TV Hindi
Image Source : PTI सीएम आतिशी ने हनुमान मंदिर में किए दर्शन।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी राज्य की नई सीएम बनी हैं। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में प्रभार संभालने के एक दिन बाद आतिशी ने मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचीं। यहां सीएम आतिशी ने हनुमान मंदिर में पूजा की और जनता के लिए काम करते रहने एवं विधानसभा चुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फिर से बिठाने के लिए उनका आशीर्वाद मांगा। 

केजरीवाल की वापसी का मांगा आशीर्वाद 

मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भगवान हनुमान पिछले दो साल से ‘‘दुश्मनों’’ के हमलों से आम आदमी पार्टी, दिल्ली में उसकी सरकार और अरविंद केजरीवाल की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भगवान हनुमान से दिल्ली के लोगों के लिए निरंतर काम करते रहने और चुनाव के बाद मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल की वापसी का आशीर्वाद मांगा, जो हर संकट से हमारी रक्षा करते हैं।’’

आतिशी ने ​एक्स पर किया पोस्ट

वहीं एक्स पर एक पोस्ट में सीएम आतिशी ने लिखा, 'कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। पिछले 2 सालों में आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार, दिल्ली की जनता और हमारे नेता अरविंद केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ बहुत षड्यंत्र रचे गए। लेकिन हनुमान जी ने हर संकट से हमारी रक्षा की। संकट मोचन से यही प्रार्थना है कि, उनका आशीर्वाद सदैव हम सभी पर बना रहे, हम दिल्लीवालों के काम करते रहे और आने वाले चुनाव के बाद एक बार फिर अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें।'

केजरीवाल ने दे दिया था इस्तीफा

बता दें कि तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि वह इस (मुख्यमंत्री की) कुर्सी पर तब तक नहीं बैठेंगे जब तक जनता फरवरी में होने वाले चुनाव में उन्हें ‘‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’’ नहीं दे देती। मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद आतिशी ने सोमवार को कहा था, ‘‘मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में चार महीने तक उसी तरह काम करूंगी, जैसे भरत ने भगवान राम की खड़ाऊं ​​को सिंहासन पर रखकर अयोध्या का राजकाज संभाला था।’’ आतिशी ने पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल की कुर्सी के बजाय एक अन्य कुर्सी पर बैठने का फैसला किया और कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में केजरीवाल की कुर्सी उनका इंतजार करेगी। 

यह भी पढ़ें- 

बेगुनाही साबित करने तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे TTD के पूर्व अध्यक्ष, आरती के दौरान किया ऐसा काम कि पुलिस को लेना पड़ा एक्शन

Fact Check: तो क्या तिरुपति मंदिर में प्रसाद के लिए पाकिस्तान से सप्लाई किया गया था घी? जानें वायरल तस्वीर का पूरा सच

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement