Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में मुख्यमंत्री पद को लेकर रमेश बिधूड़ी का बड़ा बयान, दिया ये संकेत

दिल्ली में मुख्यमंत्री पद को लेकर रमेश बिधूड़ी का बड़ा बयान, दिया ये संकेत

दिल्ली में मुख्यमंत्री के पद को लेकर रमेश बिधूड़ी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह किसी लालच से राजनीति में नहीं हूं। पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे पूरा करुंगा।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Feb 08, 2025 12:03 pm IST, Updated : Feb 08, 2025 03:03 pm IST
रमेश बिधूड़ी- India TV Hindi
Image Source : ANI बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी

नई दिल्लीः कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दावा किया है कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। रुझानों में बीजेपी के प्रदर्शन से खुश बिधूड़ी ने कहा कि पिछले एक दशक में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में अभाव रहा है। बिधूड़ी का ध्यान सिर्फ जीतने पर नहीं, बल्कि जनता की सेवा करने पर भी है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह निजी लाभ या मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं, बल्कि वास्तव में लोगों की सेवा करने के लिए चुनाव मैदान में हैं।

केजरीवाल पर बिधूड़ी ने साधा निशाना

बिधूड़ी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और उन पर झूठे वादों के जरिए जनता को गुमराह करने और मुफ्त चीजें बांटने का आरोप लगाया। बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल दो बार जीते क्योंकि उन्होंने मुफ्त में चीजें बांटी और झूठे वादे किए। लेकिन पिछले 10 सालों में उनकी पोल खुल गई। अगर कालकाजी के लोग विकास चाहते हैं, तो वे आतिशी को विदाई देंगे। यह बढ़त (कालकाजी से) कालकाजी के लोगों का आशीर्वाद है। हालांकि बिधूड़ी 3500 से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गए। 

सीएम पद को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में दिल्ली में कोई काम नहीं किया है। मेरा मानना ​​है कि आपदा खत्म हो रही है और भाजपा सत्ता में आएगी... हम यहां जनता की सेवा करने के लिए हैं, सीएम जैसे किसी पद के लिए नहीं।

सीएम पद पर फैसला पार्टी आलाकमान करेगाः सचदेवा

 वहीं, दिल्ली में विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना के बीच बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा लेकिन नाम पर निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा। सचदेवा के अनुसार, भाजपा उम्मीदवारों ने पूरी मेहनत से काम किया है और दिल्ली के मतदाताओं ने विकास और भ्रष्टाचार मुक्त शासन मॉडल को चुना है। उन्होंने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व इसलिए चुना क्योंकि वे विकास का एक मॉडल चाहते थे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement