Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के द्वारका में ई-रिक्शा गोदाम में लगी आग, धुएं के गुबार से मचा हड़कंप

दिल्ली के द्वारका में ई-रिक्शा गोदाम में लगी आग, धुएं के गुबार से मचा हड़कंप

राजधानी दिल्ली के द्वारका में ई-रिक्शा के गोदाम में आग लग गई है। गोदाम में से धुएं का भयंकर गुबार निकल रहा है जिससे लोगों के बीच हड़कंप मच गया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Feb 17, 2025 17:09 IST, Updated : Feb 17, 2025 18:13 IST
द्वारका में लगी भीषण आग।
Image Source : INDIA TV द्वारका में लगी भीषण आग।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। द्वारका में एक ई-रिक्शा के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। गोदाम से धुएं का गुबार उठ रहा है। जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों की ओर से इस आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। भीषण आग को बुझाने में अधिकारियों को मशक्कत करनी पड़ रही है और इसमें वक्त लग रहा है।

आग का वीडियो आया सामने

दिल्ली के द्वारका में लगी आग की घटना की भयानक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में जिस ई-रिक्शा के गोदाम में आग लगी, वहां से धुएं का भयानक गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है। आग कितनी भयानक है इसका अंदाजा सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है। फायर टेंडर्स की टीम मौके पर है और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है।

100 से अधिक ई-रिक्शा आग की चपेट में

ANI के मुताबिक, गोदाम में आग लगने की ये घटना नजफगढ़ के गोयला डेयरी इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, इलाके में एक ई-रिक्शा गोदाम में आग लग गई। इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 100 से अधिक ई-रिक्शा इस आग की चपेट में आ गए हैं।

(मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है)

ये भी पढ़ें- 'चुनाव रिजल्ट आए हो गए 10 दिन, बीजेपी के पास सरकार चलाने के लिए कोई चेहरा तक नहीं', आतिशी का बड़ा आरोप

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में अब इन 7 घंटों के लिए नहीं मिलेगी प्लेटफॉर्म टिकट, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement