Saturday, April 20, 2024
Advertisement

महिलाओं के लिए मोहल्ला क्लीनिक शुरू कर रही दिल्ली सरकार, मुफ्त में होगा इलाज

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''दिल्ली की महिलाओं के लिए खुशखबरी। बुधवार से दिल्ली की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक और नयी पहल होने जा रही है। सरकार महिलाओं के लिए विशेष 'महिला मोहल्ला क्लिनिक' शुरू करने जा रही है, जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, जांच व दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध होंगी।''

Shashi Rai Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Updated on: November 02, 2022 14:38 IST
दिल्ली में महिलाओं के लिए 'मोहल्ला क्लीनिक' की शुरुआत- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@ARVINDKEJRIWAL दिल्ली में महिलाओं के लिए 'मोहल्ला क्लीनिक' की शुरुआत

दिल्ली में फ्री बस सेवा के बाद अब महिलाओं को मेडिकल सेवा भी मुफ्त में मिलने जा रही है। इसकी घोषणा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के लिए विशेष मोहल्ला क्लीनिक शुरू कर रही है, जहां स्त्री रोग संबंधी सेवाएं, जांच और दवाएं मुफ्त में उपलब्ध होंगी। मोहल्ला क्लीनिक प्रणाली केजरीवाल सरकार की प्रमुख पहलों में से एक है, जिसका मकसद दिल्ली में प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली को बढ़ावा देना है। 

दिल्ली की महिलाओं के लिए खुशखबरी

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''दिल्ली की महिलाओं के लिए खुशखबरी। बुधवार से दिल्ली की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक और नयी पहल होने जा रही है। सरकार महिलाओं के लिए विशेष 'महिला मोहल्ला क्लिनिक' शुरू करने जा रही है, जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, जांच व दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध होंगी।''

केजरीवाल सरकार का लक्ष्य

इस नयी पहल के बारे में अधिक जानकारी का इंतजार है। दिल्ली सरकार द्वारा 25 मार्च को विधानसभा में पेश आउटकम बजट के अनुसार, केजरीवाल सरकार का लक्ष्य 1,000 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक (एएएमसी) खोलने का है, जिनमें से 520 एएएमसी 31 दिसंबर 2021 तक राष्ट्रीय राजधानी में संचालन में थे। बजट में कहा गया था कि प्रत्येक एएएमसी रोजाना औसतन 116 मरीजों का इलाज करता है। इस लिहाज से पूरी दिल्ली में एएएमसी में प्रतिदिन 60,000 से अधिक रोगियों का इलाज होता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement