Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के सबसे अमीर प्रत्याशी जीते या हारे? AAP के दिग्गज नेता से था चुनावी मुकाबला

दिल्ली के सबसे अमीर प्रत्याशी जीते या हारे? AAP के दिग्गज नेता से था चुनावी मुकाबला

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कैंडिडेट के प्रदर्शन पर चर्चा हो रही है। ऐसे में आइए जातने हैं कि दिल्ली चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर प्रत्याशी करनैल सिंह का प्रदर्शन कैसा रहा है?

Written By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 08, 2025 17:59 IST, Updated : Feb 08, 2025 18:05 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखल कर 27 साल बाद बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। चुनाव के नतीजे आने के बाद अब कैंडिडेट को लेकर चर्चा हो रही है। ऐसे में आइए जातने हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर प्रत्याशी करनैल सिंह का प्रदर्शन कैसा रहा है?

AAP के दिग्गज नेता का प्रदर्शन?

बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे करनैल सिंह ने दिल्ली की शकूर बस्ती विधानसभा सीट को फतह कर लिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार सत्येंद्र जैन को करारी शिकस्त दी है। करनैल सिंह ने 20998 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। करनैल सिंह दिल्ली में चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर कैंडिडेट हैं। साल 2020 के दिल्ली चुनाव में सत्येंद्र जैन ने यहां से 7 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी को हराया था।

करनैल सिंह की संपत्ति?

दिल्ली चुनाव से पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट आई थी, जिसमें बताया गया कि बीजेपी के करनैल सिंह के पास 259.67 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर राजौरी गार्डन से चुनाव लड़े मनजिंदर सिंह सिरसा हैं, जिनके पास 248.85 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति है। 

सीट के चुनावी नतीजे?

शकूर बस्ती से जीते बीजेपी उम्मीदवार करनैल सिंह को 56869 वोट मिले हैं, जबकि 'आप' कैंडिटेट सत्येंद्र जैन 35871 वोट पड़े हैं। करनैल सिंह ने 20 हजार 998 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की है। वहीं, यहां से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश कुमार लूथरा तीसरे नंबर पर रहे, जिन्हें 5784 वोट मिले हैं।

ये भी पढ़ें-

अरविंद केजरीवाल पर स्मृति ईरानी ने कसा तंज, बताई हार की सबसे बड़ी वजह

दिल्ली की इस सीट पर 16वें राउंड तक AAP प्रत्याशी था आगे, फिर बदल गई बाजी; हारते-हारते जीते BJP प्रत्याशी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement