Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर लगा जाम, VIDEO देखकर हो जाएंगे परेशान

दिल्ली में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर लगा जाम, VIDEO देखकर हो जाएंगे परेशान

दिल्ली में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जाम लग गया, जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन रोड और अक्षरधाम से ट्रैफिक जाम के वीडियो भी सामने आए हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Oct 07, 2025 09:12 pm IST, Updated : Oct 07, 2025 09:39 pm IST
Heavy rains- India TV Hindi
Image Source : ANI भारी बारिश की वजह से सड़कों पर लगा जाम

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज जोरदार बारिश हुई, जिसकी वजह से जगह-जगह सड़कों पर जाम लग गया। जाम लगने की वजह से वाहन चीटीं की तरह रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। इनके वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें बारिश से बेहाल यातायात व्यवस्था का नजारा देखा जा सकता है।

साउथ एक्सटेंशन रोड पर भारी जाम

दिल्ली में भारी बारिश के कारण साउथ एक्सटेंशन रोड पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें गाड़ियों को रेंगते हुए देखा जा सकता है।

अक्षरधाम में ट्रैफिक की गति मंद हुई

दिल्ली के अक्षरधाम में बारिश की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था बहुत मंद हो गई और गाड़ियां बहुत धीमे-धीमे आगे बढ़ती हुई दिखाई दीं। 

नोएडा में भी तमाम हिस्सो में बारिश हुई, यातायात प्रभावित

नोएडा में भी जगह-जगह खूब बारिश हुई, जिसकी वजह से यहां भी ट्रैफिक व्यवस्था बहुत धीमी हो गई।

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश

दिल्-एनसीआर में मंगलवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट लिया और भारी बारिश हुई। दिल्ली के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। इस दौरा दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम है।

दिल्ली में बुधवार को कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में बुधवार को आंशिक रूप से धूप रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहेगा।

गौरतलब है कि दिल्ली में बारिश की वजह से सबसे ज्यादा मुश्किल यातायात की हो जाती है। यहां रोडों पर पानी भर जाता है, जिसकी वजह से जाम लगता है और लोगों को अपनी मंजिल पर पहुंचने में परेशानी होती है। एक मुख्य समस्या जलभराव की वजह से उतरे करंट की भी है, जिससे बीते समय में कई लोगों ने जान भी गंवाई है। 

अगर आप बरसात के दौरान घर से बाहर निकल रहे हैं तो पूरी तैयारी के साथ निकले। बरसात से बचाव के साथ-साथ थोड़ी अलर्टनेस भी जरूरी है। आप यह जरूर देख लें कि जहां पानी भरा है, वहां बिजली का तार तो टूटा हुआ नहीं पड़ा है। इस तरह की अलर्टनेस कई लोगों की जान बचा सकती है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement