Friday, April 19, 2024
Advertisement

दिल्ली में सरेआम हथौडे़ से मार-मार कर निर्मम हत्या, 22 साल का युवक गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली (New Delhi) में रविवार को एक युवक ने मामूली विवाद में दूसरे शख्स की हथौडे (Hammer) से पीट पीट कर हत्या (Murder) कर दी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 12, 2021 9:05 IST
Delihi Murder- India TV Hindi
Delihi Murder

नयी दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (New Delhi) में रविवार को एक युवक ने मामूली विवाद में दूसरे शख्स की हथौडे (Hammer) से पीट पीट कर हत्या (Murder) कर दी। सरेआम हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के टिगरी इलाके की है। पुलिस ने कथित रूप से एक व्यक्ति की सिर पर हथौड़े मार-मारकर हत्या करने के मामले में 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। 

पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा

पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी गोविंद (Govind) की पीड़ित राहुल (32) से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोपी ने बदला लेने के लिये पीड़ित की हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना रविवार दोपहर हुई जब राहुल अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्क में बैठा हुआ था। गोविंद हथौड़ा लेकर वहां आया और उसके सिर पर कई वार कर दिए है। उन्होंने कहा कि पीड़ित को बतरा अस्पताल (Batra Hospital) ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

पढ़ें- 2021 में बन जाइए दिल्ली में घर के मालिक, आज से शुरू हुई DDA में आवेदन प्रक्रिया, ये है तरीका

पढ़ें- Video: गली का कुत्ता बब्बर शेरों पर पड़ गया भारी? वन सेवा अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला कि राहुल हत्या,लूट और चोरी समेत पांच-छह मामलों में शामिल था। उसके तीन भाइयों को भी इलाके में ''बुरे चरित्र'' वाला घोषित किया जा चुका था। उन्होंने कहा कि एक महीने पहले राहुल और गोविंद के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। रंजिश के चलते गोविंद ने राहुल की हत्या कर दी। 

पढ़ें- ये वीडियो देखकर थम जाएंगी सांसे, चलती ट्रेन से गिरकर मौत के मुंह में समा रही थी महिला और फिर...

पढ़ें- नवजात शिशु का भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, ये है पूरा तरीका

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि मृतक और आरोपी को अच्छी तरह जानने वाले गवाह संजय के बयानों के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। गोविंद को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पढ़ें- सिर्फ 149 रुपये में लाइफ इंश्योरेंस, बिना कागजात घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement