Saturday, May 04, 2024
Advertisement

Night curfew in Delhi: दिल्ली में 30 अप्रैल तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है।दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज (6 अप्रैल) रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। ये कर्फ्यू 30 अप्रैल तक लागू रहेगा।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 06, 2021 13:39 IST
Night curfew in Delhi: दिल्ली में 30 अप्रैल तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Night curfew in Delhi: दिल्ली में 30 अप्रैल तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रहेगा। दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज (6 अप्रैल) रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। ये कर्फ्यू 30 अप्रैल तक लागू रहेगा।

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली देश के उन पांच राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी वाले दूसरे राज्यों जैसे मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पहले ही नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है।

दिल्ली में करीह एक सप्ताह से कोरोना के 3500 से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं। दिल्ली में सोमवार (5 अप्रैल) को कोरोना वायरस संक्रमण के 3548 नए पॉजिटिव केस मिले जबकि 2936 लोग कोरोना वायरस को हराकर ठीक हो गए। इस दौरान 15 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में अभी तक कुल 6,79,962 कोरोना वायरस के केस सामने आए चुके हैं, इनमें से 6,54,277 लोग ठीक हो गए हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस से कुल 11,096 मौतें हुई हैं। फिलहाल, दिल्ली में कुल 14,589 कोरोना के एक्टिव केस हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

देश में कोविड-19 के 96,982 नए मामले 

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,982 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों कुल संख्या 1,26,86,049 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 446 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,65,547 हो गई। भारत में सोमवार को अभी तक के सर्वाधिक 1,03,558 नए मामले सामने आए थे।

आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 27 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,88,223 हो गई, जो कुल मामलों का 6.21 प्रतिशत है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था।

आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,17,32,279, लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 92.48 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement