Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. अगले कुछ घंटों में दिल्ली के इन इलाकों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया 'येलो' अलर्ट

अगले कुछ घंटों में दिल्ली के इन इलाकों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया 'येलो' अलर्ट

दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jun 21, 2025 19:14 IST, Updated : Jun 21, 2025 19:14 IST
IMD ने आज के लिए जारी किया 'येलो' अलर्ट
Image Source : FILE (PTI) IMD ने आज के लिए जारी किया 'येलो' अलर्ट

देश के अधिकतर हिस्सों में अलग-अलग स्तर पर मानसून ने दस्तक दी है। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शनिवार दोपहर हल्की बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने आज के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है। बता दें कि दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार, आने वाले कुछ घंटों में राजौरी गार्डन, पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, द्वारका, रोहिणी, मालवीय नगर, हौज खास, दिल्ली कैंट, पालम, लोधी रोड, नेहरू स्टेडियम, इंदिरा गांधी हवाई अड्डा, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी और पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। 

शहर में 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है, जिसका अर्थ है 'सावधान रहें'। इस बीच, IMD ने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 82 दर्ज किया गया, जो 'संतोषजनक' कैटेगरी में रहा।

राजस्थान के अनेक इलाकों में जोरदार बारिश

वहीं, दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता के चलते राजस्थान के अनेक इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 165 मिलीमीटर बारिश टोंक के निवाई में हुई। विभाग के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक से पहले के 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई, पश्चिम राजस्थान में भी अनेक स्थानों पर भी बादल बरसे। 

सबसे ज्यादा बारिश टोंक में हुई

विभाग ने कहा कि इस दौरान सर्वाधिक बारिश निवाई (टोंक) में 165 मिलीमीटर रही, इसके अलावा जयपुर के चाकसू में 153 मिलीमीटर, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 139 मिलीमीटर, दौसा के सिकराय में 119 मिलीमीटर, बूंदी में 116 मिलीमीटर, कोटा में 115 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अनुसार 21 जून को भी राज्य के कुछ भागों में बारिश का दौर जारी रहने तथा 22-23 जून को भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है। 

(पीटीआई इनपुट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement