
दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री के एप्पल वॉच के चोरी होने का मामला सामने आया है। यह घटना इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर हुई, जहां एक व्यक्ति ने एप्पल वॉच चुराने की कोशिश की और इसमें एक स्टोर कर्मचारी का भी हाथ था। हालांकि, यात्री ने अपनी वॉच को चोरी होने से बचा लिया।
सर्जन के साथ एयरपोर्ट पर क्या हुआ?
यह घटना हरियाणा के गुरुग्राम के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. तुषार मेहता के साथ हुई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म "एक्स" पर इस घटना के बारे में जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी चेक के बाद जब वह अपनी चीजें बैग में रख रहे थे, तो उन्हें एहसास हुआ कि उनकी एप्पल वॉच गायब है। इसके बाद डॉ. तुषार ने CISF के एक अधिकारी से संपर्क किया। पहले तो उन्होंने डॉ. मेहता को अपनी जेब और बैग फिर से चेक करने के लिए कहा, लेकिन फिर डॉ. मेहता ने एक व्यक्ति को अपनी ओर देखते हुए और भागते हुए देखा।
डॉक्टर ने शख्स का पीछा किया
डॉ. तुषार ने उस व्यक्ति का पीछा किया और देखा कि वह व्यक्ति एयरपोर्ट के एक स्टोर में था और वहां से उन्होंने अपनी वॉच जबरदस्ती वापस ली। हालांकि, उसी स्टोर में काम करने वाला एक अन्य कर्मचारी और वह व्यक्ति दोनों डॉ. तुषार से भिड़ गए, जिससे यह पता चला कि दोनों एक-दूसरे को जानते थे। फिर एक और CISF अधिकारी ने हस्तक्षेप किया और डॉ. तुषार ने एक सीनियर अधिकारी को कॉल किया, जो उनका पुराना मरीज था। इसके बाद CISF अधिकारी ने डॉ. तुषार को वहां से जाने की अनुमति दी।
दिल्ली एयरपोर्ट ने जांच का किया वादा
दिल्ली एयरपोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कहा कि वे इस घटना की पूरी जांच करेंगे। एयरपोर्ट ने यात्रियों को सलाह दी कि वे सिक्योरिटी चेक के बाद अपनी चीजों का ध्यान रखें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें-
गणतंत्र दिवस पर भगवान महाकाल का तिरंगे से हुआ विशेष श्रृंगार, मन मोह लेगा VIDEO
VIDEO: "मेरा जीवन क्यों बर्बाद किया?", कोर्ट परिसर में ही आरोपी को पीटने लगी रेप पीड़िता