Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. कब होगा दिल्ली के सीएम पद का फैसला? रेस में शामिल नेता ने दिया जवाब

कब होगा दिल्ली के सीएम पद का फैसला? रेस में शामिल नेता ने दिया जवाब

दिल्ली में चुनाव के बाद अब सीएम पद को लेकर चर्चा का दौर जारी है। इस बीच भाजपा नेताओं की मानें तो पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बाद इसपर फैसला लिया जा सकता है।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 14, 2025 20:37 IST, Updated : Feb 14, 2025 20:37 IST
सिरसा और अभय वर्मा ने दिया बयान।
Image Source : FILE सिरसा और अभय वर्मा ने दिया बयान।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है। ऐसे में सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना है। नई सरकार अन्य चीजों के अलावा स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, बेहतर नागरिक बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता देगी। पार्टी नेताओं ने इस बात की जानकारी दी है। भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि पीएम मोदी अपनी विदेश यात्रा से वापस आ रहे हैं और जल्द ही भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। 

19-20 फरवरी तक शपथ

राजौरी गार्डन से विधायक और मुख्यमंत्री या मंत्री पद के दावेदार माने जा रहे सिरसा ने कहा, ‘‘नई सरकार 19-20 फरवरी के आसपास काम करना शुरू कर देगी।’’ सिरसा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भाजपा विधायक दल की बैठक 18-19 फरवरी के आसपास होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद 20 फरवरी तक नई सरकार का गठन हो जाएगा।’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी तरह की होड़ के संबंध में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने कहा कि ऐसी बातें केवल मीडिया द्वारा की जा रही अटकलें हैं। 

विधायक दल की बैठक में तय होगा सीएम

लक्ष्मी नगर सीट से दूसरी बार विधायक बने अभय वर्मा ने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए कोई होड़ नहीं है। हमारी पार्टी में विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री या विधायक दल के नेता का चुनाव होता है।’’ पूर्वांचली नेता अभय वर्मा को भी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में माना जा रहा है। अभय वर्मा ने कहा, ‘‘हम लोगों की सेवा करने आए हैं और अब विकास, स्वच्छ जल आपूर्ति और लोगों के लिए स्वच्छ हवा जैसे मुद्दों के साथ-साथ यमुना को प्रदूषण से मुक्त करने के बारे में सोच रहे हैं।’’ 

100 दिन के भीतर प्राथमिकताओं पर होगा ध्यान

भाजपा विधायकों ने कहा कि प्रधानमंत्री के वादे के अनुसार, आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा बाधित आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना को नई कैबिनेट की पहली बैठक में दिल्ली में लागू किया जाएगा। सिरसा ने कहा कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना, शहर में स्वच्छता सुनिश्चित करना और वायु और यमुना प्रदूषण से निपटने के लिए काम शुरू करना, सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर नई सरकार की प्राथमिकताएं होंगी। 

विधायकों में से ही होगा सीएम

छठी बार विधायक बने मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि दिल्ली का नया मुख्यमंत्री 48 भाजपा विधायकों में से चुना जाएगा। मुस्तफाबाद के विधायक ने निर्वाचन क्षेत्र का नाम बदलकर ‘शिव विहार’ या ‘शिव पुरी’ करने का अपना प्रस्ताव भी दोहराया। मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, ‘‘एक समुदाय (अल्पसंख्यक) के करीब 42 प्रतिशत लोग हैं और दूसरी ओर 58 प्रतिशत लोग (हिंदू) हैं, इसलिए जनता की भावना का सम्मान किया जाना चाहिए।’’ (इनपुट- पीटीआई)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement