Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. पुलिस भर्ती को लेकर पटना में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

पुलिस भर्ती को लेकर पटना में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस भर्ती को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। भारी संख्या में कैंडिडेट्स हाथों में तिरंगा लिए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 15, 2025 01:04 pm IST, Updated : Sep 15, 2025 02:51 pm IST
पटना में पुलिस भर्ती को लेकर प्रोटेस्ट- India TV Hindi
पटना में पुलिस भर्ती को लेकर प्रोटेस्ट

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस भर्ती को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। कैंडिडेट्स बड़ी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं और सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश कर रहे हैं। कैंडिडेट्स हाथों में तिरंगा लेकर विरोध प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे हैं। प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट्स ने बैरिकेडिंग तोड़ दी है और आगे बढ़ गए हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया है। साथ ही सीएम आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

कैंडिडेट्स बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) और केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (सीएसबीसी) के परीक्षा में पारदर्शिता सहित अपनी मांगों को लेकर पटना में विरोध कर रहे हैं।

हाल में टीआरई-3 के पूरक परिणाम जारी करने को लेकर भी किया गया था प्रदर्शन

इससे पहले हाल में बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-3) के पूरक परिणाम जारी करने की मांग को लेकर भी अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया था, जिन्हें हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। इसके बाद कुछ देर के लिए प्रदेश भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी मच गई थी। लाठीचार्ज के बारे में पटना (मध्य) की एसपी दीक्षा ने बताया था कि सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों से इलाका खाली करने का अनुरोध किया। प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हो गया था। जब प्रदर्शनकारियों ने हटने से इनकार किया तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। 

प्रदर्शनकारियों ने दावा किया था कि लाठीचार्ज के कारण कई अभ्यर्थी घायल हुए हैं, हालांकि अधिकारियों ने इसका खंडन किया। प्रदर्शन कर रहे पटना के अमन कुमार ने बताया था, "शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया था कि इस मुद्दे पर बीपीएससी को एक पत्र भेजा गया है, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है।" 

अब तक करीब 51,000 उम्मीदवारों को ही मिले नियुक्ति पत्र

बता दें कि बीपीएससी ने मार्च 2024 में टीआरई-3 परीक्षा आयोजित की थी और कुल 87,774 पदों की घोषणा की गई थी। हालांकि, अब तक करीब 51,000 उम्मीदवारों को ही नियुक्ति पत्र मिले हैं। कुमार ने दावा किया कि अधिकारियों ने पहले पूरक परिणाम का वादा किया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement