Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. WB Madhyamik Exam 2026: 10वीं की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, जानें कब शुरू होंगे एग्जाम

WB Madhyamik Exam 2026: 10वीं की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, जानें कब शुरू होंगे एग्जाम

WB माध्यमिक परीक्षा 2026 की डेटशीट को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी कर दी गई है। उम्मीदवार नीचे खबर में संबंधित विवरण पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 09, 2025 11:03 am IST, Updated : May 09, 2025 11:22 am IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

WB Madhyamik Exam 2026 Datesheet: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने WB माध्यमिक परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। माध्यमिक परीक्षा (माध्यमिक परीक्षा), 2026 का शेड्यूल उम्मीदवार WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर देख सकते हैं। छात्र-छात्राएं नीचे खबर में दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स के माध्यम से भी अपने टाइम टेबल(Class 10 Time table)  को चेक कर सकते हैं।

कब से शुरू होंगे एग्जाम 

जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2 फरवरी से शुरू होगी और 12 फरवरी 2025 को समाप्त होगी। परीक्षा प्रथम भाषा के पेपर से शुरू होगी और वैकल्पिक वैकल्पिक विषयों के साथ समाप्त होगी। माध्यमिक परीक्षा प्रत्येक दिन केवल एक पेपर में सुबह 10.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। (पहले 15 मिनट केवल प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए)।

कंप्यूटर एप्लीकेशन पर थ्योरिटिकल परीक्षा दो घंटे और पैंतालीस मिनट तक चलेगी। इस विषय पर व्यावहारिक परीक्षा अलग-अलग स्कूलों द्वारा ली जाएगी। व्यावसायिक विषयों पर सैद्धांतिक परीक्षा एक घंटे और पैंतालीस मिनट तक चलेगी। इन विषयों पर व्यावहारिक परीक्षा सेक्टर स्किल काउंसिल या अलग-अलग स्कूलों द्वारा ली जाएगी।

कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध WB माध्यमिक परीक्षा 2026 डेटशीट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीखें देखनी होंगी।
  • इसके बाद फाइल को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

Direct Link

छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे सभी नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।

ये भी पढ़ें-UGC NET June 2025: अब इस तारीख तक कर सकत हैं आवेदन, लास्ट डेट एक्सटेंड

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement