Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

IGNOU ने बढ़ा दी नए सेशन के लिए एडमिशन/री-एडमिशन की अंतिम तारीख, यहां देखें डिटेल

IGNOU ने नए सेशन के लिए एडमिशन/री-एडमिशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार इस कोर्स में एडमिशन या री-एडमिशन के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 22, 2023 18:04 IST
IGNOU 2023- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV IGNOU 2023

इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जुलाई 2023 सेशन के लिए नए एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। एक आधिकारिक अपडेट के मुताबिक, जो उम्मीदवार एडमिशन प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक हैं, वे 31 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर ऐसा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in, ignou.samarth.edu.in, और ignouiop.samarth.edu.in पर जाने की सलाह दी गई है। 

इससे पहले, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 21 अगस्त निर्धारित की गई थी। जो उम्मीदवार सत्रांत परीक्षा में शामिल नहीं हुए या अपना असाइनमेंट जमा नहीं किया, वे इग्नू री-रजिस्ट्रेशन 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

IGNOU Admission 2023: एप्लीकेशन फीस

रजिस्ट्रेशन फीस जमा करते समय, उम्मीदवारों को अपना आवेदन जमा करते समय 400 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा। यदि आपका नाम मेरिट सूची में है, तो उम्मीदवारों को समय सीमा के भीतर कार्यक्रम शुल्क का भुगतान करने के लिए एक ईमेल सूचना प्राप्त होगी। एप्लीकेशन फीस के भुगतान के बाद उम्मीदवारों के एडमिशन की पुष्टि की जाएगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यदि वे समय सीमा के भीतर फीस का भुगतान नहीं करते हैं, तो एडमिशन का प्रस्ताव रद्द कर दिया जाएगा और मेरिट लिस्ट में अगले उम्मीदवार को सीट की पेशकश की जाएगी।

IGNOU Admission 2023: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in, ignou.samarth.edu.in और ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं।

फिर नोटिफिकेशन लिंक 'न्यू रजिस्ट्रेशन'' पर क्लिक करें।
इसके बाद यूजर नेम, आवेदक का पूरा नाम, ईमेल पता, पासवर्ड, मोबाइल नंबर, कैप्चा वेरीफाई का उपयोग करके पहले खुद को रजिस्टर करें और रजिस्टर पर क्लिक करें।
फिर रजिस्ट्रेशन के बाद अपने क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉगिन करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
इसके बाद अपना डाक्यूमेंट अपलोड करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म की समीक्षा करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंत में भविष्य के जरूरत के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:

क्या टीचर्स की नौकरी खत्म करने पर तुली एनएमसी, जानिए क्यों हो रहा गाइडलाइन का विरोध 
यूपी की इस सबसे बड़ी भर्ती में होगी देरी, जानिए इसके पीछे का कारण

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement