Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. दिल्ली की घटना के बाद नींद से जागा इस राज्य का यह जिला प्रशासन, 13 कोचिंग संस्थानों को किया सील

दिल्ली की घटना के बाद नींद से जागा इस राज्य का यह जिला प्रशासन, 13 कोचिंग संस्थानों को किया सील

राजेंद्र नगर के आईएएस कोचिंग सेंटर की घटना के बाद देश भर में बवाल-सा मचा हुआ है। साथ ही सभी जिलों के प्रशासन की नींद टूट गई है, वे अब सख्ती के साथ कोचिंग माफिया पर नकेल कस रहे हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jul 30, 2024 22:30 IST, Updated : Jul 30, 2024 22:30 IST
indore- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतिकात्मक फोटो

दिल्ली के राजेंद्र नगर घटना के बाद देश भर के राज्य व जिला प्रशासन सतर्क हो गए हैं। खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में जिला प्रशासन ने कड़ा फैसला लिया है, प्रशासन ने बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग संस्थानों को सुरक्षा इंतजामों के कथित अभाव के चलते मंगलवार को सील कर दिया है। प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से यूपीएससी परीक्षा के तीन अभ्यर्थियों की मौत के बाद इंदौर के कोचिंग संस्थानों की जांच शुरू की गई है।

13 संस्थान किए गए सील

सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) घनश्याम धनगर ने इस मामले बताया, "हमने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए शहर के 13 ऐसे कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया है जो बेसमेंट में चल रहे थे। इन सील किए गए संस्थानों में कोचिंग और लाइब्रेरी शामिल हैं।" उन्होंने बताया कि सील किए गए अधिकतर कोचिंग संस्थानों में आने-जाने के लिए एक ही रास्ता था और वहां आग से बचाव के उपकरण भी नहीं लगाए गए थे। धनगर ने आगे बताया,"इनमें से 4 संस्थान तो ऐसे थे जिनकी दीवारों से लेकर छत तक प्लाईवुड की बनी थी। जो छात्रों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक है।"

जल्द जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी

उन्होंने आगे कहा कि उचित सुरक्षा इंतजामों के बिना चलाए जा रहे कोचिंग संस्थानों के संचालकों पर सख्त कार्रवाई की सिफारिश के साथ जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। वहीं, शहर के एक लाइब्रेरी को सील किए जाने के दौरान सिविल सेवा अभ्यर्थी शुभम ने कहा,"दिल्ली की घटना में 3 उम्मीदवारों की मौत के बाद ही सरकार क्यों जागी? यह रवैया सरकार की लापरवाही दिखाता है। अधिकारियों को कोचिंग संस्थानों का नियमित निरीक्षण करना चाहिए।"

क्या हुआ था दिल्ली में?

गौरतलब है कि दिल्ली के ‘ओल्ड’ राजेंद्र नगर इलाके में 27 जुलाई को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा के 3 अभ्यर्थियों की डूबकर मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में मोहन सरकार का मदरसों पर बड़ा एक्शन, 56 की रद्द कर दी मान्यता; जानें कारण

दिल्ली की तरह ही लखनऊ का भी हाल, हज़ारों छात्रों की ज़िंदगी जोखिम में डाल रहे है कोचिंग माफिया; प्रशासन ने 20 सेंटर किए सील

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement