Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में निकली भर्ती के लिए क्या है एलिजिबिलिटी, वैकेंसी समेत जानें सभी जरूरी विवरण

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में निकली भर्ती के लिए क्या है एलिजिबिलिटी, वैकेंसी समेत जानें सभी जरूरी विवरण

अगर आप भी पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। उम्मीदवार पात्रता और अन्य विवरणों के लिए नीचे पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 27, 2024 21:05 IST, Updated : Aug 27, 2024 21:05 IST
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में निकली चपरासी पदों पर भर्ती- India TV Hindi
Image Source : FILE पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में निकली चपरासी पदों पर भर्ती

Punjab and Haryana High Court recruitment: अगर आप भी हाई कोर्ट में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। चंडीगढ़ स्थित पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में चपरासी पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस चल रहा है। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर चल रहा है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट highcourtchd.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर, 2024 को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक अप्लाई कर दें।  

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान से संगठन में कुल 300 पद भरे जाएंगे। इनमें- 

  • सामान्य श्रेणी: 243 पद
  • एससी/एसटी/बीसी: 30 पद
  • भूतपूर्व सैनिक: 15 पद
  • दिव्यांग: 12 पद

क्या है एलिजिबिलिटी?

उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और एज लिमिट के बारे में जान सकते हैं।  

  • जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/मान्यता प्राप्त स्कूल से न्यूनतम मिडिल कक्षा और अधिकतम 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • ऊपर निर्धारित अधिकतम योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार सीधी भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे। 
  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

क्या है आवेदन शुल्क?

पंजाब, हरियाणा और यू.टी. चंडीगढ़ के अलावा अन्य क्षेत्रों/राज्यों के सामान्य और एससी/एसटी/बीसी के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है। पंजाब, हरियाणा और यू.टी. चंडीगढ़ के क्षेत्रों/राज्यों के एससी/एसटी/बीसी, भूतपूर्व सैनिकों और विकलांग व्यक्तियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आखिर कितने पढ़े लिखे हैं बिहार के CM नीतीश कुमार? 

Supreme Court में करनी है नौकरी तो न चूकें ये मौका, निकली है भर्ती; जानें अप्लाई करने की क्या है योग्यता

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement