माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर ने हाल ही में कक्षा 12वीं, 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है और अब कक्षा 10वीं और कक्षा 5वीं के छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। इसी आज राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 5वीं के रिजल्ट के तारीख को लेकर बड़ी जानकारी दी है। बोर्ड ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि राजस्थान बोर्ड की कक्षा 5 के रिजल्ट तीन दिन बाद जारी होगा।
बोर्ड ने ट्वीट कर दी जानकारी
राजस्थान बोर्ड ने लिखा कि 5वीं बोर्ड का परिणाम 3 दिन बाद आएगा।
कहां देख सकेंगे रिजल्ट?
राजस्थान बोर्ड के 5वीं का रिजल्ट 2025 छात्र ऑनलाइन शाला दर्पण से चेक कर पाएंगे। कक्षा 5वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर अपने नतीजे देख सकेंगे।
रिजल्ट में छात्र के सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, प्रतिशत, जन्मतिथि, माता-पिता के नाम जैसी पूरी डिटेल्स मौजूद होंगे। जो बच्चे 5वीं में पास होंगे, वो अगली कक्षा 6 में पहुंच जाएंगे।
How to check result of class 5 board: कैसे देख सकेंगे रिजल्ट?
राजस्थान बोर्ड कक्षा पांचवीं के रिजल्ट जारी हो गए हैं। लाखों अभ्यर्थी जो रिजल्ट आने की राह देख रहे थे, वे अपना स्कार कार्ड ऑनलाइन शाला दर्पण की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार को राजस्थान शाला दर्पण की वेबसाइट rajshaladarpan.nic पर जाना होगा।
- फिर यहां Rajasthan 5 Class Result 2025 Download Link पर क्लिक करना पड़ेगा।
- अब अपना नाम, जिले का नाम और अन्य जानकारी दें।
- इसे सबमिट करते ही आपकी स्क्रीन पर 5वीं की मार्कशीट खुलकर सामने आ जाएगी।
- अंत में इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव कर रख लें।
कैसा रहा कक्षा 8वीं का रिजल्ट?
जानकारी दे दें कि राजस्थान बोर्ड इससे पहले कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट एक साथ जारी करता था लेकिन इस बार यह प्रथा खत्म कर दी गई है, बोर्ड ने कक्षा 8वीं का रिजल्ट 26 मई को जारी कर दिया। इस साल बोर्ड ने बताया कि कक्षा 8वीं में 12,22, 369 छात्र पास हुए हैं। वहीं, कुल पास पर्संटाइल की बात करें तो कक्षा 8वीं में इस साल 96.66 प्रतिशत छात्र पास हुए।
ये भी पढ़ें:
IIT दिल्ली ने एक दशक के बाद बदला अपना सिलेबस, जानें कब से हो रहा लागू