Thursday, October 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. WBJEE 2024 के रिजल्ट हुए जारी, किंगशुक पात्रा बने टॉपर; 99.53 फीसदी छात्र हुए पास

WBJEE 2024 के रिजल्ट हुए जारी, किंगशुक पात्रा बने टॉपर; 99.53 फीसदी छात्र हुए पास

WBJEE रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 आज रिजल्ट जारी कर दिया है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 06, 2024 15:11 IST
WBJEE Result 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE WBJEE Result 2024

WBJEE के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है। पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड आज 6 जून 2024 को WBJEE रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं। WBJEE रिजल्ट आज 6 जून को दोपहर 2.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया है। रैंक कार्ड शाम 4 बजे से उपस्थित उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं।

किंगशुक पात्रा ने किया टॉप

बोर्ड द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, WBJEE 2024 परीक्षा के लिए कुल 142,694 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से 112,963 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की, जिसके फलस्वरूप कुल पास पर्सेंटाइल 99.53 प्रतिशत रहा। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in या wbjeeb.in से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे। WBJEE बोर्ड के अध्यक्ष मलयेंदु साहा ने घोषणा की कि बांकुरा जिला स्कूल के किंगशुक पात्रा ने WBJEE परीक्षा में टॉप किया है।

क्या लिखा गया नोटिस में?

आधिकारिक नोटिस में लिखा गया, "पश्चिम बंगाल के विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/आर्किटेक्चर/फार्मेसी डिग्री कोर्सों में एडमिशन के लिए पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 (WBJEE2024) के रिजल्ट 06-06-2024 (गुरुवार) को पब्लिश किए जाएंगे। इस संबंध में दोपहर 2.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। डाउनलोड करने योग्य 'रैंक कार्ड' बोर्ड की वेबसाइट www.wbjeeb.nic.in और www.wbjeeb.in पर शाम 4.00 बजे से उपलब्ध होंगे।"

WBJEE Result 2024: ऐसे करें चेक

रैंक कार्ड की जांच करने और इसे डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

सबसे पहले WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर उपलब्ध WBJEE रिजल्ट 2024 रैंक कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल डालना होगा।
फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

कब हुई थी परीक्षा?

इस साल, WBJEE परीक्षा 28 अप्रैल 2024 को आयोजित की गई थी। ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी – पेपर 1 (मैथ) सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और पेपर 2 (फिजिक्स, केमिस्ट्री) दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया था। WBJEE प्रोविजनल आंसर-की 6 मई को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन विंडो 9 मई, 2024 को बंद कर दी गई थी। इस रिजल्ट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

NEET Toppers List 2024: नीट में 67 उम्मीदवारों को मिला AIR-1, यहां देखें पूरी लिस्ट
NEET UG Result 2024: बेकरी में काम करने वाले मजदूर के बेटी ने नीट में किया टॉप, एग्जाम में आए 720/720
NEET Result 2024: नीट रिजल्ट आते ही छात्रों को भड़क गया गुस्सा, लोग बोले-'पूरा सेंटर ही मैनज था क्या'?

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement