Saturday, May 11, 2024
Advertisement

यूपी पुलिस भर्ती के लिए बढ़ा दी गई रजिस्ट्रेशन तारीख, यहां जानें नई डेट

UP पुलिस की कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 29, 2024 17:59 IST
UP Police Recruitment 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO UP Police Recruitment 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने ग्रेड-ए कंप्यूटर ऑफिसर पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तारीख बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में यानी यूपी पुलिस कंप्यूटर अधिकारी पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 31 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान का लक्ष्य ग्रेड-ए कंप्यूटर ऑपरेटरों के कुल 930 पदों को भरना है।

कब खुलेगी करेक्शन विंडो?

एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 1 से 2 फरवरी, 2024 तक खुली रहेगी। सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अपने आवेदन में सुधार करने के लिए 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। चयन प्रक्रिया के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन मेंस एग्जाम, फिजिकल टेस्ट (पीईटी), प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) और इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2023 तक 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।

क्वालिफिकेशन 

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फिजिक्स और मैथ में कक्षा 12 की परीक्षा पूरी करनी चाहिए।

उम्मीदवारों को कंप्यूटर और संचार में इलेक्ट्रॉनिक्स मान्यता प्राप्त विभाग (डीओईएसीसी) से कंप्यूटर में ओ-लेवल परीक्षा पूरी करनी चाहिए थी या काउंसिल ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश से मान्यता प्राप्त कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पूरा करना चाहिए था।

UP Police Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

यूपी पुलिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

सबसे पहले यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं

अब होमपेज पर यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें

इसके बाद नाम, ईमेल आईडी, संपर्क जानकारी जैसे डिटेल डाल कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।

इसके बाद, रजिस्ट्रेशन के दौरान मिले क्रेडेंशियल डाल कर लॉग इन करें।

अब पर्सनल और एकेडमिक डिटेल भरें।

इसके बाद जरूरी डाक्यूमेंट सबमिट करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

अंत में रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:

UP Police कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement