Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Unlock 4.0 गाइडलाइंस: 9वीं और 12वीं के बच्चों को होगी स्कूल विजिट की अनुमति

केंद्र सरकार ने Unlock 4.0 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इन गाइडलाइंस के अनुसार, स्कूल-कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया है। 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल विजिट की अनुमति होगी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 29, 2020 20:45 IST
unlock 4 guidelines school college 1 september- India TV Hindi
Unlock 4 guidelines for schools and colleges from 1 september

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने Unlock 4.0 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इन गाइडलाइंस के अनुसार, स्कूल-कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया है। 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल विजिट की अनुमति होगी। राज्य चाहें तो 50 प्रतिशत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को स्कूल आने के लिए कह सकते हैं। दिशा-निर्देश चार राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में 50 प्रतिशत तक शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों को ऑनलाइन शिक्षण, टेली-काउंसलिंग से संबंधित कार्य के लिए स्कूलों में बुलाया जा सकता है।

गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्कूल, कॉलेज, अन्य शैक्षणिक संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। नए दिशानिर्देश के अनुसार, 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति दी जाएगी। ओपन एयर थिएटर को छोड़कर सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और थिएटर 30 सितम्बर तक बंद रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, गृह मंत्रालय द्वारा मंजूर यात्रा को छोड़कर, स्थगित रहेगी।

सरकार ने कोरोना वायरस के अभी भी बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया है। देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 34,63,972 हो गई है। देश में संक्रमण दर अभी 8.75 प्रतिशत है और इसमें लगातार गिरावट हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 के 76,472 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 34,63,472 हो गई है।

वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान 1021 और कोविड-19 मरीजों की मौत के साथ इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 62,550 हो गई। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 26,48,998 हो गई है जिससे बीमारी से ठीक होने वालों की दर 76.47 प्रतिशत हो गई है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement