Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

दिग्विजय सिंह बोले- मैं कन्हैया कुमार का समर्थक, RJD ने बहुत बड़ी गलती की

जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के लिए भोपाल लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे।

PTI Reported by: PTI
Published on: April 28, 2019 21:08 IST
Digvijay Singh- India TV Hindi
Digvijay Singh

भोपाल: जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के लिए भोपाल लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे। इस सीट पर दिग्विजय के खिलाफ भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।

29 सितम्बर, 2008 को मालेगांव में हुए बम धमाकों के मामले में प्रज्ञा आरोपी हैं और तकरीबन 9 साल जेल में रहीं हैं। इस बहुचर्चित मामले में वह इन दिनों जमानत पर चल रही हैं। दिग्विजय ने रविवार सुबह शहर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के कार्यालय पहुंच कर वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं कन्हैया कुमार का समर्थक हूं और उन्हें खुलेआम समर्थन देता हूं। और मैंने पार्टी में भी इस बात को कहा है कि ये सीट (बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट) सीपीआई को देना चाहिए। मैंने इस बात को कहा कि आरजेडी ने बहुत बड़ी गलती कर दी है।''

उन्होंने कहा, ‘‘कन्हैया कुमार युवकों के बीच में एक आइडियोलॉग (विचारधारा) बन गया। मुझे इस बात की खुशी है। 8 और 9 मई को वो (मेरे लिए) प्रचार करने भोपाल आ रहे हैं।’’ दिग्विजय ने कहा कि मेरी पार्टी (कांग्रेस) में कन्फ्यूजन था कि कन्हैया के कांग्रेस में आने से उसके द्वारा कथित तौर पर कहे गए ‘टुकड़े-टुकड़े’ वाला विवाद फिर शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं चुनौती देता हूं कि उसका (कहा हुआ) एक शब्द ‘टुकड़े-टुकड़े’ कोई दिखाये। झूठ, पूरी झूठ। नाम नहीं लूंगा उस चैनल का। भाजपा-आरएसएस ने टुकड़े-टुकड़े के नारे लगवाए और बदनाम किया इन लड़कों को। ये आइडियोलॉजी (विचारधारा) सांप्रदायिकता से लड़ रहे हैं। इनका सम्मान करना चाहिए।’’

कन्हैया कुमार बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement