Thursday, May 16, 2024
Advertisement

Goalpokhar Vidhan Sabha Chunav Result: TMC के गुलाम रब्बानी ने बहुत बड़े अंतर से BJP के गुलाम सरवर को हराया

Goalpokhar Vidhan Sabha Chunav Result: बात अगर साल 2016 के चुनाव परिणाम की करें तो इस सीट पर टीएमसी गुलाम रब्बानी ने कांग्रेस के अफजल हुसैन को हराया था। गुलाम रब्बानी को 64,869 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस को 57,121 वोट मिले थी। इस चुनाव में भाजपा तीसरे नंबर पर रही थी।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 02, 2021 20:26 IST
Goalpokhar Vidhan Sabha Chunav Result- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Goalpokhar Vidhan Sabha Chunav Result

Goalpokhar Vidhan Sabha Chunav Result: पश्चिम बंगाल की ग्वालपोखर विधानसभा सीट पर टीएमसी के प्रत्याशी गुलाम रब्बानी ने बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल की है। उनके और दूसरे नंबर पर रहे भाजपा उम्मीदवार गुलाम सरवर के बीच टक्कर मानी जा रही थी लेकिन वोटों की गिनते से साथ ही यह मामला एक तरफा हो गया। गुलाम रब्बानी ने गुलाम सरवर को 73514 वोटों से हराया है। वहीं, तीसरे नंबर पर कांग्रेस मसूद मोहम्मद नसीम अहसान रहे।

किसे कितने वोट मिले?

O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 MD. GHULAM RABBANI All India Trinamool Congress 105083 566 105649 65.4
2 MD. GHULAM SARWAR Bharatiya Janata Party 32029 106 32135 19.89
3 MASOOD MD. NASEEM AHSEN Indian National Congress 19305 86 19391 12
4 SUNIL BISWAS Bahujan Samaj Party 861 4 865 0.54
5 NABIN CHANDRA SINGHA SOCIALIST UNITY CENTRE OF INDIA (COMMUNIST) 378 2 380 0.24
6 RAGHU NATH SINGHA Independent 405 0 405 0.25
7 SHAMBHU LAL ROY Independent 693 1 694 0.43
8 NOTA None of the Above 2014 2 2016 1.25
  Total   160768 767 161535

 

ये विधानसभा सीट रायगंज लोकसभा के अंतर्गत आती है, जिसपर साल 2019 में भाजपा की देबाश्री चौधरी ने 60 हजार के ज्यादा अंतर से जीत दर्ज की थी। मुस्लिम जनसंख्या को देखते हुए भाजपा ने यहां इस बार मुस्लिम प्रत्याशी को मौका दिया है। साल 2006 में इस सीट पर कांग्रेस की दीपा दास मुंशी ने जीत दर्ज की थी। जबकि साल 2011 में टीएमसी के गुलाम रब्बानी ने।

बात अगर साल 2016 के चुनाव परिणाम की करें तो इस सीट पर टीएमसी गुलाम रब्बानी ने कांग्रेस के अफजल हुसैन को हराया था। गुलाम रब्बानी को 64,869 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस को 57,121 वोट मिले थी। इस चुनाव में भाजपा तीसरे नंबर पर रही थी। भाजपा के देबाशीष सरकार को महज 17 हजार वोटों के साथ तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement