Friday, March 29, 2024
Advertisement

करगिल दिवस के मौके पर फिल्मी सितारों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

26 जुलाई, 1999 को भारत ने पाकिस्तानी घुसपैठियों के कब्जे से ऊंची चौकयों को मुक्त करा इसकी कमान संभाली थी।

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated on: July 26, 2017 19:12 IST
juhi- India TV Hindi
juhi

मुंबई: कारगिल विजय दिवस के मौके पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। कारगिल विजय दिवस ऑपरेशन विजय की सफलता के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 26 जुलाई, 1999 को भारत ने पाकिस्तानी घुसपैठियों के कब्जे से ऊंची चौकयों को मुक्त करा इसकी कमान संभाली थी। इस मौके पर फिल्मी सितारों ने इस तरह सेना को सलाम किया :

अभिषेक बच्चन : कारगिल विजय दिवस..जय हिंद।

जूही चावला : हमारे उन सभी बहादुर सैनिकों को याद कर रही हूं, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। जय हिंद..कारगिल विजय दिवस।

रवीना टंडन : मेरे दिल में हमेशा के लिए दर्ज, महान लोगों की यादें, जिनसे मिलने का मुझे गौरव मिला। कारगिल, भारत मई-जुलाई 1999। जय हिंद। कारगिल विजय दिवस।

प्रीति जिंटा : आजादी कभी यूं ही नहीं मिलती, किसी न किसी को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। मैं उन सभी नायकों को सलाम करती हूं, जिन्होंने अपना आने वाला कल हमारे आज के लिए कुर्बान कर दिया। जय हिंद। कारगिल दिवस।

कपिल शर्मा : कारगिल विजय दिवस। हमारी जिंदगियां व राष्ट्र की रक्षा करने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के बहादुर सैनिकों के प्रति आभार, सम्मान व श्रद्धांजलि।

रितेश देशमुख : हर बहादुर सैनिक को नमन, जिन्होंने हमारी सीमाओं की रक्षा सुनिश्चित की और देश को तोड़ने की कोशिश करने वालों को करारा जवाब दिया। कारगिल दिवस।

शेखर रवजियानी : कारगिल युद्ध में अपने जीवन का बलिदान देने वाले 527 बहादुर सैनिकों को सम्मान और कृतज्ञता के साथ याद कर रहा हूं। कारगिल दिवस।

मोहित चौहान : मेरी मातृभूमि और उसकी सीमाओं के रक्षकों को सलाम..जय हिंद!

(इनपुट- आईएनएस)

कैलाश खेर करगिन सैनिकों से मिले

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement