नई दिल्ली: रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' के प्रतिभागी स्वामी ओम तो सभी को याद होंगे। शो में अपनी अजीब हरकतों के कारण वह कॉन्ट्रोवर्सी में छाए रहे थे। शो से भी उन्हें उनकी खराब बर्ताव के कारण बीच में से ही निकाल दिया गया था। लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी उन्होंने काफी हंगामा मचाया जिसकी वजह से वह अक्सर ही सुर्खियों में छाए रहे। अब एक बार फिर ने उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके कारण वह चर्चा में आ गए हैं। दरअसल हाल ही में खुद को अंतरयामी कहने वाले स्वामी ओम का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपको उनके ढोंगी बाबा होने का भी अहसास हो जाएगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में स्वामी ओम एक मॉडल अनम खान के साथ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अनम बिकनी पहने स्मावी ओम के चारों ओर घूमकर नाचती हुईं उनकी तमस्या भंग करने की कोशिश कर रही हैं। इस वीडियों में पहले तो स्मावी ओ कुछ देर तक आंख बंद किए तपस्या करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बाद में वह भी इस मॉडल के साथ खड़े होकर नाचने लगते हैं। बता दें कि यह सीन उनकी आगामी फिल्म 'मन का मैल' के लिए शूट किया जा रहा है। ‘बाहुबली’ प्रभास को एक और उपलब्धि, बने इस जगह पहुंचने वाले पहले साउथ स्टार
खबरों के अनुसार मॉडल ने स्वामी ओम के कहने पर अपनी बिकनी बदलकर भी डांस किया, क्योंकि उन्हें पहले वाली बिकनी का रंग पसंद नहीं आया था। अपनी इस फिल्म को लेकर जब स्वामी ओम से बात की गई तो इस पर उन्होंने कहा, "मैं 'बिग बॉस' का हीरो स्वामी ओम जी आपको नई बात बताना चाहता हूं कि हमारी फिल्म 'मन का मैल' का जब आपको दिखाया जाएगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, फिल्म की रिलीज पर भी आप अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ इसे देखने जाएं।"
अगली स्लाइड में भी पढ़े:-