Thursday, July 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विधायक पिता की विरासत ठुकराकर हीरोइन बनीं बहनें, एक ने राम चरण तो दूसरी ने जॉन संग किया डेब्यू

विधायक पिता की विरासत ठुकराकर हीरोइन बनीं बहनें, एक ने राम चरण तो दूसरी ने जॉन संग किया डेब्यू

बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं जो फिल्मी बैकग्राउंड से न होते हुए भी पिल्मी दुनिया में छाए हुए हैं। ऐसी ही दो बहनें आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं, जो बिहार के कद्दावर नेता की बेटियां हैं। लेकिन, दोनों ने पिता की विरासत को ठुकराकर बॉलीवुड की राह चुन ली।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 11, 2025 22:21 IST, Updated : Jun 12, 2025 0:06 IST
Aisha Sharma
Image Source : INSTAGRAM कौन हैं ये दो बहनें?

बॉलीवुड हो या साउथ सिनेमा, हर इंडस्ट्री में कुछ खास परिवारों का दबदबा रहा है। साउथ में जहां कोनिडेला, अक्किनेनी और दग्गुबाती फैमिली का दबदबा है वहीं बॉलीवुड में सालों से कपूर खानदान, चोपड़ा परिवार, बच्चन परिवार और खान स्टार्स का सिक्का चल रहा है। लेकिन, ऐसा नहीं है कि इंडस्ट्री में नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले कलाकारों को मौका नहीं मिलता। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने अलग-अलग बैकग्राउंड से होते हुए फिल्मी दुनिया का रुख किया है। कोई आईएएस-आईपीएस के घराने से है, कोई राजघराने से ताल्लुक रखता है तो कई राजनीतिक घरानों के बच्चों ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई है। ऐसे ही बिहार के एक कद्दावर नेता की भी दो बेटियों ने अपने दम पर फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।

कौन हैं ये दो बहनें?

हम बात कर रहे हैं बिहार के कद्दावर नेता अजीत शर्मा की बेटियों और बॉलीवुड की दो बेहद ग्लैमरस, खूबसूरत और बोल्ड बहनों नेहा शर्मा और आयशा शर्मा की। फिल्मी गलियारों और अपने फैंस के बीच ये दोनों बहनें शर्मा सिस्टर्स के नाम से मशहूर हैं, जो अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी ग्लैमरस अदाओं का जादू भी बिखेर चुकी हैं। नेहा और आयशा अपने अभिनय और खूबसूरती से तो फैंस का दिल जीत ही चुकी हैं, साथ ही साथ ये फिटनेस के मामले में फैंस को मोटिवेट करने में कोई कमी नहीं छोड़तीं। अक्सर दोनों बहनों को जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है।

नेहा शर्मा की डेब्यू फिल्म

नेहा शर्मा को फिल्मी दुनिया में 17 साल से ज्यादा का समय हो गया है। उन्होंने 2007 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था और पहली ही फिल्म में साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ नजर आई थीं। उनकी पहली फिल्म 'चिरुथा' है, जो 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाध थे, जिसमें राम चरण के अलावा प्रकाश राज भी थे। साउथ में किस्मत आजमाने के बाद नेहा शर्मा ने बॉलीवुड का रुख किया और 2010 में 'क्रूक' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में नेहा के साथ इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आए थे। लेकिन, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसके बाद वह 'यंगिस्तान', 'यमला पगला दीवाना 2', 'जयंतीभाई की लव स्टोरी', 'तुम बिन 2' और 'सोलो' जैसी फिल्मों में नजर आईं।

आयशा शर्मा का डेब्यू

पिता की राजनीतिक विरासत को पीछे छोड़ते हुए आयशा शर्मा ने भी अपनी बहन की तरह एक्टर बनना चुना। आयशा ने 2018 में एक्शन-थ्रिलर 'सत्यमेव जयते' से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें जॉन अब्राहम लीड रोल में थे। जॉन और आयशा के अलावा मनोज बाजपेयी भी फिल्म का हिस्सा थे। फिल्म में आयशा ने जॉन की लेडी लव की भूमिका निभाई और काफी पसंद की गईं। लेकिन, फिल्मी दुनिया में उनकी किस्मत भी कुछ खास नहीं रही। फिलहाल आयशा फिल्मों के साथ-साथ मॉडलिंग की दुनिया में भी एक्टिव हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी मॉडल के रूप में की थी और कई ब्रांड्स का चेहरा भी रहीं।

बिहार के भागलपुर की रहने वाली हैं शर्मा सिस्टर्स

बता दें, नेहा शर्मा और आयशा शर्मा बिहार के भागलपुर की रहने वाली हैं। दोनों का जन्म भी यहीं हुआ और शुरुआती पढ़ाई भी यहीं से हुई। दोनों के पिता अजीत शर्मा भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। शर्मा सिस्टर्स कई बार अपने चुनावों के दौरान अपने पिता के साथ चुनावी रैलियों में भी नजर आ चुकी हैं और पिता के लिए प्रचार भी कर चुकी हैं। नेहा शर्मा और आयशा शर्मी की एक और बहन हैं, जिनका नाम रितिका शर्मा है। जहां नेहा और आयशा फिल्मों में एक्टिव हैं, वहीं रितिका लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement