जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मोस्ट अवेटेड लव स्टोरी फिल्म 'परम सुंदरी' रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोर रही है। इसी बीच, एक्ट्रेस जाह्नवी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो चर्चा में बना हुआ है। इस अनदेखे गेट रेडी विद मी बिहाइंड द सीन वीडियो में उन्होंने अपनी अपकमिंग रोमांटिक फिल्म के 'भीगी साड़ी' गाने के बारे में खास बात बताई है। वीडियो में वह 'भीगी साड़ी' की शूटिंग के लिए तैयार होती दिख रही हैं। इसमें एक्ट्रेस ने मेकअप से लेकर 'परम सुंदरी' के सेट पर कदम रखने तक की कई खूबसूरत झलकियां दिखाई है और सबसे बड़ा सरप्राइज यह है कि जहां इस पैमाने के गानों को आमतौर पर फिल्माने में तीन दिन लगते हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने 'भीगी साड़ी' को सिर्फ 9 घंटों में पूरा शूट कर लिया, वो भी अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री को दिखाते हुए।
9 घंटे में कैसे शूट हुआ भीगी साड़ी गाना
इस बीटीएस में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड की भी झलक दिखाने को मिलती है। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है और प्रशंसक उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। मैडॉक फिल्म्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में जाह्नवी कपूर गाने की शूटिंग की तैयारी करती नजर आ रही हैं। वह वर्कआउट करती हैं, फिर बाद में पिलेट्स करती हैं और बाद में शूटिंग के लिए तैयार होते हुए अपना चेहरा बर्फ के पानी में डुबोती नजर आईं। बारिश में शूटिंग के दौरान जाह्नवी कहती हैं, 'हमारे पास रेन मशीन थीं, लेकिन जोरदार बारिश शुरू हो गई और हम ठिठुर रहे थे। अभी 6 घंटे और बाकी हैं।' उन्होंने आगे बताया कि गाने की शूटिंग शुरू में 3 दिनों में होनी थी, लेकिन उन्होंने इसे 9 घंटों में पूरा कर लिया।
बारिश और बॉलीवुड का पुराना नाता
जाह्नवी कपूर के लिए उनकी अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' का नया रिलीज हुआ गाना 'भीगी साड़ी' उनके उस प्यारे बॉलीवुड सपने को जीने का मौका है जो उन्होंने देखा था। एक्ट्रेस ने कहा, 'बारिश के गानों ने हमेशा हमारी फिल्मों में एक खास जगह बनाई है, उनमें एक अलग सा जादू है। मैंने सिनेमा के कुछ सबसे यादगार गानों में बारिश देखी और वहीं देखकर बड़ी हुई हूं और अब भीगी साड़ी के साथ उस विरासत का हिस्सा बन मुझे बहुत खुशी हो रही है। इस गाने की शूटिंग करते हुए ऐसा लगा जैसे मैं किसी क्लासिक बॉलीवुड सपने में खो गई हूं, बारिश में नाच रही हूं, हर धड़कन और हर भावना को महसूस कर रही हूं...यह एक खास सा एहसास था।' इसी के साथ 'भीगी साड़ी' ने यादगार बॉलीवुड रेन नंबर्स की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।
परम सुंदरी कब होगी रिलीज
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की सनसनीखेज नई बॉलीवुड जोड़ी 'परम सुंदरी' की रिलीज को तैयार है जो 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित यह एक रोमांटिक फिल्म है।