
टीवी और साउथ के बाद अब बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रही नुसरत भरूचा आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। नुसरत का जन्म प्रयागराज (इलाहाबाद) में हुआ था। नुसरत आज भले ही किसी परिचय की मोहताज न हों, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। फिल्म इंडस्ट्री में 'प्यार का पंजनामा' से शोहरत हासिल करने वाली नुसरत आज ओटीटी पर भी खूब धूम मचा रही हैं। एक्ट्रेस ने बहुत ही कम वक्त में अपना नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल करवा लिया है।
कार्तिक आर्यन संग दी सुपरहिट फिल्में
नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी। एक्ट्रेस ने साल 2002 में टीवी सीरियल 'किट्टी पार्टी' में नजर आईं। इसके बाद वह टीवी शो 'सेवन' में दिखीं। छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुकी नुसरत ने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया। नुसरत ने अपना रुख बॉलीवुड फिल्मों की तरफ कर लिया। नुसरत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'जय संतोषी मां' फिल्म से की थी। 'प्यार का पंचनामा' ने बदल दी नुसरत की किस्मत। लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्मों 'प्यार का पंचनामा' (2011) और 'आकाश वाणी' (2013) में कार्तिक आर्यन के साथ अभिनय किया जो दोनों ही सुपरहिट रहीं। वहीं 'प्यार का पंचनामा 2' (2015) में आर्यन के साथ तीसरी बार काम कर शानदार सफलता हासिल की।
एक शर्त से टूट जाती है एक्ट्रेस की शादी
नुसरत भरूचा अपने परिवार में इकलौती कमाने वाली हैं, लेकिन इसके बाद भी उन पर शादी का काफी प्रेशर है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे अरेंज मैरिज के लिए उन्हें लड़के देखने आते थे। बॉलीवुड बबल के इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं हाल ही में अपनी दादी से मिलने गई थी और उन्होंने मुझसे शादी करने को कहा... वो बोलीं तुम्हारे मां-बाप बूढ़े हो रहे हैं, तेरा ख्याल कौन रखेगा? शादी कर ले।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं अपने परिवार से कहती हूं कि लड़का मिल जाएगा तो मैं शादी कर लूंगी। मैं खुद अरेंज मैरिज करना चाहती हूं, मैंने मां-पतिका के बताए कई लड़कों से मुलाकात की है। बिना लड़के की फोटो देखे शादी के लिए मिलती हूं... लोग दहेज की मांग करते हैं मेरे साथ उल्टा था, लड़के मुझसे शादी करने के लिए एक्टिंग छोड़ने को कहते हैं। इस वजह से मुझे इनकार करना पड़ता है।'